बड़वानी/ शासकीय उचित मूल्य दुकान मालवन से उपभोक्ताओं को वितरित गेहूॅ  खरीदने वाले तीन व्यापारी मोहन पिता बंशीलाल जैन, रामेश्वर पिता श्रवण पाटील एवं चुकाराम पिता चिमा तथा उचित मूल्य दुकान मालवन के सेल्समेन गेंदालाल पिता एसराम चैहान के विरूद्ध थाना वरला में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

      घटनाक्रम अनुसार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वरला एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सेंधवा ने 12 मई 2021 की शाम 4.30 बजे शासकीय उचित मूल्य दुकान मालवन का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पाया कि दुकान के पास वन विभाग के जर्जर भवन में 19 क्विंटल 39 किलो गेहूॅ रखा हुआ है। पूछताछ करने पर लोगो ने बताया कि उचित मूल्य दुकान से वितरित हितग्राहियो को यह गेहूॅ व्यापारी मोहन जैन, रामेश्वर पाटील एवं चुकाराम द्वारा खरीदकर संग्रहित किया गया है। वही उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण एवं स्टाॅक परीक्षण करने पर 2 क्विंटल गेहूॅ कम पाया गया था।  जिस पर से तीनो व्यापारी एवं सेल्समेन के विरूद्ध प्रकरण बनाकर एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर बड़वानी को प्रेषित किया गया था जहाॅ से आदेश प्राप्त होने पर 2 जून को तीनो व्यापारी एवं सेल्समेन के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *