बड़वानी / दिनांक 19 मई की सुबह किसान जगदीश सस्ते निवासी चिकलीया थाना पलसूद रोजाना की तरह सुबह 4:00 बजे अपने घर चिकलिया से सब्जी बेचने के लिए मोटरसायकिल पर निकले थे जो जैसे ही 5:00 बजे के करीब धाबा बावड़ी पहुंचे तो वहां पर मोटरसाइकिल पर सवार करीब 5 ,6बदमाश आए जिन्होंने जगदीश सस्तया के मोटरसाइकिल के आगे मोटरसाइकिल लगाकर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट किया और जगदीश की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और उसके पास से रुपए,2 मोबाइल लेकर फरार हो गए जिस पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना बड़वानी कोतवाली में लूट का मुकदमा कायम किया गया था। एसपी निमिष अग्रवाल ने घटना को काफी गंभीरता से लिया एवं उन्होंने स्वयं के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एसडीओपी रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन एवं टीआई कोतवाली राजेश यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक नेपाल सिंह,रितेश खत्री जगजोध, देवराम मोरे, संदेश, दीपक , योगेश पाटिल, विशाल दशोंधी, अरुण ,मडीया डावर, अर्जुन की टीम गठित की। टीम ने लगातार प्रयास किए और टीम को जरिए मुखबिर 4 जून को सूचना प्राप्त हुई धार तरफ से लूट करने वाले आरोपी पुनः वारदात करने के लिए बड़वानी,पलसूद आने वाले हैं जो कि टीआई राजेश यादव ने अपनी टीम को सतर्क कर के अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग लगाई गई। कसरावद पुल पर लगी टीम के नेपाल सिंह ने संदेह के आधार पर एक मोटरसाइकिल पर बैठे दो लोगों को रोका रोकने पर दोनों ही लोग मोटरसाइकिल से उतरकर भागने लगे जो टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा ।

पकड़कर जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम पिंटू पिता रिछुु भवर जाति भील उम्र 25 साल ग्राम गडरावद थाना टांडा जिला धार एवं दूसरे ने अपना नाम बहादुर पिता कनिया डावर जाति भील निवासी घोड़ दलिया थाना टांडा का होना बताया है एवं जब उनकी मोटरसाइकिल को इंजन नंबर चेचिस नंबर से चेक किया गया तो वह गाड़ी धाबा बावड़ी से लूटी गई जगदीश ससत्या की गाड़ी होना पाई गई ।पुलिस ने जब इनसे हिकमतमली से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने अन्य चार साथियों के साथ पूरी घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । अन्य आरोपी बहादुर डावर से पूछताछ करने पर उसने लूट का मोबाइल अपने पास होना बताया जो उससे जप्त किया गया ।इस प्रकरण में चार अन्य आरोपी की गिरफ्तारी शेष है गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पलसूद से 13 मई के आसपास करीब 4 मोटरसाइकिल एव सिलावद से 1मोटर साईकल चोरी करना कबूल किया है।जो इनसे पलसूद से चुराई गई मोटरसाइकिल ,अपाचे 160, हीरो होंडा स्प्लेंडर एवं साइन गाड़ी इनसे जप्त की गई है और और हिकमत अमली से पूछताछ करने पर इनके द्वारा 1 जून की रात्रि में साईं हॉस्पिटल बड़वानी से भी एक पैशन प्रो गाड़ी चोरी करना कबूल किया है जिसकी रिपोर्ट श्याम गुप्ता निवासी बड़वानी के द्वारा पुलिस थाना बड़वानी में दर्ज की गई थी। अभी इनसे पूछताछ जारी है । आरोपियों से कुल 5 मोटरसाइकिल कीमती करीब ₹ 4लाख की जब्त की गई है।
