बड़वानी- शहर के सेठ एम. आर. जयपुरियास्कूल में समर लिप का (वर्चुअल) आयोजन 26 मई से 6 जून तक संपन्न हुआ |कार्यक्रमका प्रारम्भ सेठएम्.आर. जयपुरिया स्कूलसग्रुपकेवाइस चेयरमैन श्रीभट जयपुरिया एवंजी.एम.शिवपाण्डेतथाअन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया | जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं कला और प्रतिभा को निखारा गया | इसके अंतर्गत कलर पेंटिंग, कहानी लेखन/ क्रियात्मक लेखन, ड्रामा, अभ्यस्त कौशल, बांक्सिंग,वाद-विवाद कौशल,पाश्चात्य गायन, द सुपर हीरो, कविता लेखन, शारीरिककौशल, और इक्कीसवीं शताब्दी कौशल से सम्बन्धित प्रतियोगिताओं का आयोजन कियाएवं मार्ग-दर्शन दियागया| इसमे जुंबा और योग विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहें |योगगुरु राकेश मेहरा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ|श्री शंकर,एहसान, लाय (बोलीवुड संगीत निर्देशक ) द्वारा विद्यार्थियो को संगीत की बारीकियोंको बताया गया| सम्पूर्ण समर लिप में अपने विषय विशेषज्ञ मिनल और शिशिर, प्रीति शर्मा, गुनितआनंद, मिशा कटिया, सबा मिर्जा, ज्योतिमेहंदिरत्ता, रंजीत अशेषा, सीमाखांन, विनित शुक्ला, औरदीपाली क्षेत्रपाल, द्वारा प्रशिक्षण दिया गया | इस कार्यक्रम में अन्य स्कूलों के विद्यार्थिओं ने भी भाग लिया |
निमाड़ क्षेत्र कासर्व सुविधा युक्त एवं उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने वाला यहस्कूलविगत दो सत्रों से कोविद-19 की महामारी से जूझने के बाद भी सफलता के मार्ग पर अग्रसर रहा है| निरंतर आँन लाइनक्लासेस का संचालन करता रहा है | विगत मई माह में विद्यार्थियो के लिए पच्चीस दिनों तकनि:शुल्क इंग्लिश स्किल डेवलेपमेंटक्लासेससंचालित की गई जोविद्यार्थियो के लिए अत्यंत उपयोगी रही|
