खेतिया(सुभाष सोनेस) शहर के साथ-साथ खेतिया के ग्रामीण मल्फा व राखी में भी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर कोई विशेष पहल दिखाई नहीं देती हमारे संवाददाता ग्रामीण क्षेत्र के मलफ़ा केंद्र पर पहुंचे जहां टीकाकरण केंद्र अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ था, ग्रामीण क्षेत्र होने से नेट चलने में समस्या थी वही ग्रामीणों का कहना है कि कोई सूचना शासन की ओर से टीकाकरण की नहीं मिली जिसके चलते कम ही लोग वहां पहुंचे ।केंद्र पर अव्यवस्थाके चलते ग्राम के युवाओं ने व्यवस्था की।

जनपद पंचायत सीईओ वीएस मुजाल्दे पहुंचे तब टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हुआ ,ग्रामीणों ने टीकाकरण की सूचना नही मिलने की व टीकाकरण केंद्र की अव्यवस्था को लेकर जनपद पंचायत सीईओ से शिकायत भी की।ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर जागृति व कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर ग्राम के युवा साहेबराव पाटिल ने मास्क व सेनेटिझर वितरित किये।ग्रामीण किशोर पाटिल,साहेबराव पाटिल,व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ टीकाकरण को लेकर कोई व्यवस्था नही है,पंचायत ने कोई सूचना भी नही दी वही केंद्र पर न बैठने की न खड़े होने की कोई व्यवस्था है,ग्राम के युवाओं ने यहाँ आकर व्यवस्था की,पहले भी टीकाकरणसत्र यहाँ हुआ पर अब तक अव्यवस्था ही बनी है,हमने जनपद सीईओ से भी कहा तो वो हमारी बात सुनकर यहाँ से चले गए,,हम चाहते है अधिक से अधिक टीके यहाँ लगें, पर अव्यवस्था बहुत है।इसी प्रकार ग्राम राखी बुजुर्ग में टीकाकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है,यहाँ भी टीकाकरण को लेकर उत्साह नजर आया है,,यहाँ व्यवस्था ठीक है,लोग टिके के लिए लाइन में लगें है,व टिके लगाकर प्रसन्न है व ग्राम पटेल सन्तोष पटेल ने भी सभी से टीकाकरण की अपील की
