बड़वानी /कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़वानी की जिला कृषि मौसम इकाई के अनुसार 09/06/2021 से 13/6/2021 तक आसमान में मध्यम घने बादल रहने की संभावना हैं और अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेंटीग्रेट व न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच रहने और 22 से 27 किलोमीटर प्रति घंटे से पश्चिमी हवाओं के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है, अतः किसानों को सलाह दी जाती है कि वे खरीफ फसलों की बुवाई 3 से 4 इंच वर्षा हो जाने के बाद ही करें एवं खरीफ फसलों की बुवाई हेतु आवश्यक तैयारी करें और स्वयं की बीच की सफाई कर अंकुरण प्रतिशत की जांच करें।
