बड़वानी /कोरोना की विभीषिका के दौरान जिस प्रकार आशा ग्राम संस्था के चिकित्सालय के पदाधिकारियों ने रोगियों की सेवा करते हुए प्रशासन को जो सहयोग प्रदान किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। संस्थान में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं का उपयोग आमजन सशुल्क प्राप्त कर सके, इसके लिए आशा चिकित्सालय को पुनः स्थापित किया जाएगा। जिससे वह पूर्व के समान रोगियों को नाम मात्र के शुल्क पर बेहतर से बेहतर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करा सके।
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने मंगलवार की देर शाम को आयोजित संस्थान के पदाधिकारियों की बैठक में उक्त बातें कहीं। संस्थान में नवनियुक्त अध्यक्ष के पद पर काबिज हुए कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं संस्थान के पदाधिकारियों की यह प्रथम बैठक थी। जिसमें आशा ग्राम में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं को और बेहतर तरीके से संचालित करने एवं आमजनों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर गहन विचार–विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय किया गया।
बैठक में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, नगरपालिका सीएमओ श्री कुशलसिंह डोडवे, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री अजय गुप्ता, पीरामल फाउंडेशन के श्री असलम शेख, संस्थान के ट्रस्टी डॉक्टर एसएन यादव, डॉक्टर जगदीश यादव, डॉ आर सी चोयल, श्री शब्बीर युनिटी, श्री गोपाल भावसार, श्री सुनील नरगावे, संस्थान में निराश्रित मनो रोगियों के लिए यूनिट का निर्माण करवा रहे श्री राजेंद्र चैकसीवाला, संस्थान के पीआरओ श्री सचिन दुबे उपस्थित थे।
बैठक में हुए निर्णय
ऽ आशा ग्राम के चिकित्सालय को पुनः स्थापित किया जाएगा। जिससे गरीबों को भी नाम मात्र के शुल्क पर प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों जैसी सुविधा मिल सके।
ऽ पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से संस्थान में ऑक्सीजन निर्माण यूनिट लगवाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे संस्थान में सेंटर पाइपलाइन के माध्यम से हर बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था हो सके। जिससे कोरोना के संभावित तीसरे फेस का भी मुकाबला कुशलता से किया जा सके।
ऽ आशा ग्राम चिकित्सालय में बच्चों के एनआईसीयू का भी निर्माण कार्य विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से करवाया जाएगा। जिससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के रहवासियों को प्रीमेच्योर बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक इस यूनिट का भी लाभ संस्थान में मिलने लगे।
ऽ संस्थान सेमी प्राइवेट मोड पर काम करेगा, इसके लिए जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी सेवाएं प्राप्त की जाएगी।
ऽ इस चिकित्सा संस्थान में प्राइवेट चिकित्सक भी अपने रोगियों को भर्ती करवा कर उन्हें चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करवा पाएंगे । इसके लिए शीघ्र ही विभिन्न सुविधाओं का मूल्य निर्धारित किया जाएगा।
ऽ संस्थान में पूर्व से संचालित दरी बुनाई केंद्र, दिव्यांग उपकरण निर्माण इकाई, कागज कारखाना को और बेहतर तरीके से संचालित करने की कार्य योजना बनाई जाएगी। जिससे स्थानीय रहवासियों को और बेहतर तरीके से आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जा सके।
ऽ आशा ग्राम में निवासरत कुष्ठ उपचारित लोगों के लिए मल्टीप्लेक्स के सामने व्यवस्थित कॉलोनी बनाकर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए उन्हें पट्टा दिलवाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ दिलवाया जाएगा।
ऽ इसके लिए एसडीएम की अध्यक्षता में अविलंब समिति का गठन किया जाएगा। जो विस्तृत प्लान बनाकर प्रस्तुत करेंगी। जिस आधार पर यह कार्य जल्दी से जल्दी प्रारंभ करवाया जा सके।
ऽ आशा ग्राम की पहाड़ी पर सघन पौधारोपण करवाया जाएगा। जिससे नगर के मध्य स्थापित यह पहाड़ी क्षेत्र, रमणीय एवं पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो सके।
ऽ संस्थान में इन गतिविधियों का संचालन बेहतर तरीके से हो सके, इसके लिए दानदाताओं से भी आर्थिक सहयोग प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा।
ऽ संस्थान में, गरीबों को आर्थोपेडिक सुविधा मिल सके इसके लिए शीघ्र ही सि–आर्म मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए संस्थान 50ः एवं रेड क्रॉस सोसाइटी 50ः राशि मुहैया करवाएगी।Corona Vaccination: अब बिना अपॉइंटमेंट के
