खेतिया(सुभाष सोनेस) कल देर शाम हुई तेज बारिश व तेज गति से चली हवाओं से खेतिया से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है
ग्रामों में गरीबों के आशियाने उजड़ गए हैं कुछ पशु बह गए हैं वही गुमटियोंको नुकसान पहुंचा है राहत की बात यह रही है कि कोई भी जनहानि नहीं हुई है सूचना मिलने पर अतिरिक्त तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल वह प्रशासन के अधिकारी ग्रामों की ओर निकल पड़े हैं पीड़ितों के पंचनामा बनाए जा रहे हैं क्षेत्रीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े भी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर हुए नुकसान का जायजा ले रही ।
खेतिया से सटे ग्राम मलगांव में वनवासियों के मकानों की छत उड़ गई है छत टूटने से कुछ को हल्की चोट है वही तेज बारिश से घर में रखा खाने का सामान पूरी तरीके से भीग गया है।ग्राम के सन्तोष ने बताया कि तेज हवा से छत उड़ गई,तेज बारिश से खाने का सामान भीग गया,रात भर से घरों के बाहर बैठे है

ग्राम भातकी के निकट बनी पुलिया से के दोनों ओर से कट जाने से आवागमन बंद हो गया है खेतिया पाटी निर्माणाधीन रोड पर बनी पुलिया बुरी तरीके से क्षति ग्रस्त हो गई है जिसके चलते निर्माण सामग्री के वाहन दोनों और खड़े रह गए हैं। धावड़ी से बड़वानी जाने वाले बस भी वही खड़ी रह गई ।ग्रामीण सुभाष सोनिस ने बताया कि रोड़ की पुलिया कट गई,रोड़ बन्द हो गया
ग्राम मल्फा में विधायक निधि द्वारा प्रदत टैंकर नाले में कुछ दूर बह गया है।
सर्वाधिक नुकसानी का नजारा ग्राम मोरतलाई में है जहां गांव में बनी विसंगति पूर्ण पुलिया के चलते लोगो के घरों व गांव में पानी भर गया लोगों के घरों के सामने बंधे हुए जानवर बह गए मोरतलाई में 21 मकान दुकान का नुकसान हुआ हैं जहां 6 बकरी दो गाय वह दो बछड़े व मुर्गे मुर्गी भी मृत हुए हैं वहीं सार्वजनिक उचित मूल्य की राशन दुकान में पानी भर गया जिससे सारा अनाज भीग गया है सारे गांव में कीचड़ ही कीचड़ है वही बिजली कंपनी का ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया गांव में खड़ा एक टैंकर पुलिया के नीचे आकर फस गया है।विधायक सुश्री किराड़े ने पत्रकारों को बताया कि जानकारी में आते ही उन्होंने प्रशासन को सक्रिय किया,ग्रामों में अधिकारी पहुंच गए है,हम भी नुकसान का जायजा ले रहे,जिस किसी का भी नुकसान हुआ है उसे मुआवजा मिले यही कोशिश है।

मोरतलाई के ग्रामीणों ने तत्काल राहत की मांग भी विधायक से की है,ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में देर रात तेज हवा के बाद बारिश से गाँव व घरों में पानी भर गया,गाँव मे नदी किनारे पुलिया बनने से ऐसा हुआ,पानी भरने से घरों के आगे बंधे पशु बह गए,,घरों में मंदिर परिसर,गाँव मे कीचड़ ही कीचड़ हो गया,बिजली बन्द है,बहुत अधिक नुकसान हुआ है
