खेतिया(सुभाष सोनेस) बड़वानी के डिप्टी कलेक्टर व परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण बड़वानी सुश्री अंशु जावला जी व SDM सुमेरसिंह मुजाल्दे की उपस्थिति में खेतिया में 100%टीकाकरण करने को लेकर नगर के क्राइसेस कमेटी के सदस्य,गणमान्य नागरिक प्रशाशनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए डिप्टी कलेक्टर सुश्री जावला ने उपस्थित गणमान्य से अनुरोध किया कि खेतिया को 100% वेक्सनेशन करवा कर सम्मान दिलाना है वहां उपस्थित लोगों से उन्होंने किस प्रकार से100%टीकाकरण सफल किया जाए इस संबंध में योजना बताई, सुझाव भी दिए। महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की सीमा पर बसा होने से टीकाकरण को लेकर आ रही कुछ दिक्कतों का निराकरण करने का भी विश्वास दिलाया। बाद में उपस्थित नागरिकों के साथ डिप्टीकलेक्टर महोदय खेतिया शहर की कुछ बस्तियों में पहुंची जहां उन्होंने पीले चावल देकर लोगों को कल टीकाकरण कराने के लिए आमंत्रित किया नागरिकों ने खेतिया शहर में 100% टीकाकरण का विश्वास दिलाया व खेतिया को सम्मान अवश्य मिले यह संकल्प कराया।इस अवसर पर नप अध्यक्ष श्रीमती चन्दनबाई बागुल,पार्षद सुरेश चौहान, अनिल चौधरी, व्यापारी संघ अध्यक्ष जतिन पटेल,मण्डल अध्यक्ष कमलेश राजपूत, पत्रकार संघ अध्यक्ष राजेश नाहर, अतुल निकुंम,अनुविभागीय अधिकारी पानसेमल सुमेरसिंह मुजाल्दे, BMO डॉ अरविंद किराड़े,डॉ नेहा आर्य,डॉ अमन मोदी,CMO यशवंत शुक्ला सहित गणमान्य उपस्थित थे।CMO यशवंत शुक्ला ने बताया कि चारो केंद्र पर कल टीकाकरण होगा,चारो ही केंद्र पर समुचित व्यवस्था की गई है,शाशन के निर्धारित लक्ष्य को अवश्य पूर्ण करना है
