खेतिया / जानकारी देते हुये मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नगरीय क्षैत्र मे शत प्रतिशत टीकाकरण करने के सार्थक प्रयास किये जा रहे है विगत दिनांक 14/06/2021 को 1000 वैक्सीन का लक्ष्य दिया था जिसे 4 सेंटरों के माध्यम से पूर्ण किया गया तथा दिनांक 17/06/2021 को भी 1000 टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है उसे भी पूर्ण करने का भरसक कोशिश कि जा रही है इसी तारतम्य मे परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण बडवानी सु श्री अंशु जवाला ने क्रार्यसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों की बैठक लेकर अधिक से अधिक टीकाकरण करने हेतु नये नवाचार करने हेतु कहाँ गया जिसके चलते खेतिया के चौधरी समाज द्वारा समाजजनों को वैक्सीन लगाने हेतु नाई के द्वारा घर घर जाकर आमंत्रित किया गया ।

चौधरी समाज अध्यक्ष अशोक शिन्दे ने बताया कि समाज का कोई भी कार्य हो जिसमे समाजजनों को एकत्रित करना हो तो नाई के द्वारा बुलावा किया जाता है यह कार्यक्रम राष्ट्रीय कार्यक्रम है इसलिए हम सभी समाजजन इसमे सहयोग प्रदान करेगे खेतिया मे बनाये गये 4 केन्द्रों मे से एक केंद्र चौधरी समाज मंगल भवन मे संचालित है।ऐसे नायाब नवाचारों की नगर मे प्रशंसा कि जा रही है।आज दिनांक 17/06/2021 को भी 1000 वैक्सीन का लक्ष्य रखा गया था जो सभी के सहयोग से पूर्ण कर लिया गया।
