बड़वानी / रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन डॉ. गजेंद्र सिंह नारंग और प्रथम महिला रोटेरियन सार्थिका नारंग द्वारा रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी का दौरा किया ,सर्व प्रथम श्री नारंग बड़वानी राजघाट रोड़ स्थित गुरुद्वारे में गए और वहां अरदास कर मत्था टेका, साथ ही क्षेत्र के विकास, सुख, शांति ,समृद्धि,और अच्छी बारिश  होने की प्रार्थना वाहे गुरु जी से की ,वहां पर गुरु सिंह सभा ने मंडलाध्यक्ष महोदय को सरोपा भेंट कर स्वागत किया गया, पश्चात बावनगजा के रास्ते मे ग्राम आमलिया पानी नानी बड़वानी में छोटे छोटे बच्चों को रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के साथियो के साथ मास्क, दूध के पैकेट, फ़ूड पैकेट और अन्य सामग्री वितरित की गई और सभी को मास्क लगाने की और सफाई रखने की सलाह दी गई,

बाद में दिगम्बर जैन सिध्दक्षेत्र में स्थित भगवान आदिनाथ की 84 फिट ऊंची प्रतिमा के दर्शन कर पूरे विश्व को कोरोना रोग से एवम पूरे विश्व मे शांति की प्रार्थना कीगई, और क्षेत्र के इतिहास और अतिशय की जानकारी प्राप्त कर उस क्षेत्र के सम्पूर्ण विश्व मे प्रचार हेतु vdo भी बनाई और कहा कि हमारी डिस्टिक 3040 में इतने रमणीय और धार्मिक, ऐतिहासिक स्थल है कि जिनका हम सारे विश्व मे इन vdo के माध्यम से प्रचारित करेंगे।

   स्थानीय होटल कृष्णा भोग में एक सादे समारोह में क्लब सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया ,श्री नारंग ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी ने  डिस्टिक के द्वारा दिये गए और कोरोना के बावजूद भी जो सेवाकार्य है भरपूर ऊर्जा और उत्साह के साथ किये गए है जो प्रशंसनीय है और पूरे वर्ष कुछ कुछ गतिविधि की गई है ,में क्लब और क्लब के सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु , इस दौरान उन्होंने मेडिकल बैंक बनाने हेतु ऑक्सिजन कॉन्संट्रेटर मशीन क्लब को प्रदान की और अन्य उपकरण भी उपलब्ध करवाने की घोषणा की तथा ये बताया ये मशीन और उपकरण क्लब के सदस्यों और अन्य लोगो के लिए उपयोगी साबित होगी और फायदेमंद होगी ,साथ ही नए सदस्यों को रोटरी की पिन लगा कर मंडलाध्यक्ष महोदय ने रोटरी की सदस्यता प्रदान की गई, इसी कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट की टेली मेडिसिन ग्रुप को भी लॉन्च किया गया जिसका चैयरमेन भी बड़वानी सिटी के पूर्व अध्यक्ष और सहायक मंडलाध्यक्ष रोटेरियन डॉ. अर्पित लाड़ को मनोनीत करने की घोषणा की गई एवम क्लब सदस्यों द्वारा श्री नारंग को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया एवम श्री नारंग ने भी क्लब के पदाधिकारियों को स्नेह भेंट देकर सम्मानित किया इस दौरान अध्यक्ष रोटे. अभिषेक उपाध्याय, सहायक मंडलाध्यक्ष डॉ. अर्पित लाड़, संस्थापक अध्यक्ष रोटे. डॉ. सुहास यादव, संस्थापक सचिव रोटे. मनीष जैन, पूर्व अध्यक्ष रोटे सौरभ गंगराड़े, रोटे अबुतालिब रौनक,क्लब ट्रेनर रोटेसचिन पंडित, नवीन सदस्य मोहित गुप्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *