बड़वानी। पिछले दिनों जिले में कोरोना के एक्का-दुक्का केस सामने आ रहे थे। लेकिन शुक्रवार की देर शाम 4 लोगो की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जो निश्चित आने वाले दिनों के लिए चिन्ता की घंटी है। अनलाॅक होने के बाद से लापरवाहियाॅं देखने को मिल रही है न तो सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है और न ही कईयों के चेहरे पर माक्स देखने को मिल रहा है। गौरतलब हो कि अभी कोरोना की दूसरी डरावनी लहर का मंजर ठीक से धुॅंधला भी नही हो पाया कि,कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंेट ने एक बार फिर भारत से लेकर दूनिया भर की सरकारों को चिन्ता में डाल दिया है। अभी देश के 8 राज्यों में खतरा सबसे अधिक है। जिन्हें केन्द्र सराकर ने अलर्ट करने को कहा गया है। डेल्टा प्लस वायरस के केस नही थमे तो देश में एकबार फिर लाकडाउन की स्थिति बन सकती है। सबसे अधिक महाराष्ट्र में इसके 22 मामले पाए गये है। इसके बाद तमिलनाडु में 9, मध्यप्रदेश में 7, केरल में 3, पंजाब-गुजरात में 2-2, आन्ध्रप्रदेश, ओडिशा,राजस्थान, जम्मू-कशमीर, हरियाण, व कर्नाटक में 1-1 मामले सामने आये है। डेल्टा प्लस वैरिऐंट को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार ने अल्र्ट घोषित किया है। हालांकि वहाॅं अभी तक एक भी मामला नही पाया गया है। सरकार ने कहा है कि बाहर से आने वालों की जाॅच की जाएगी। मध्यप्रदेश का बड़वानी जिला भी महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है। महारष्ट्र कोरोना की दूसरी लहर में अत्यधिक प्रभावित रहा है और वर्तमान में डेल्टा प्लस वायरस के केश भी सबसे अधिक महाराष्ट्र में पाए गये है। इसलिए बड़वानी जिले को भी अधिक सर्तकता की जरुरत है। ज्ञात हो कि पिछले साल कोरोना का आंकड़ा जूलाई में ही जोर पकड़ा था। इसलिए ऐसा दोबारा होने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता ?
