बड़वानी / विगत दिनों कस्बा बड़वानी एवं आसपास के क्षेत्रों में वाहन चोरी निरंतर हो रही थी जो पुलसिअधीक्षक श्री निमीष अग्रवाल ने वाहन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आर..डी प्रजापति एवं एस.डी.ओ.पी. सुश्री रुप रेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली राजेश यादव को चोरी गई मोटर सायकलो की जल्द से जल्द पतारासी करने के निर्देश दिये गये जाने पर थाना प्रभारी टी.आई. राजेश यादव ने उनि राजीवसिंह ओशाल, सउनि आर.के लववंशी, विक्रमसिंह किराड़े,आरक्षक, बलवीर, शैलेन्द्र, अंतरसिंह, गेंदालाल आर. सुरेन्द्र, की टीम गठित की जो टीम ने लगातार अज्ञात आरोपीयों व चोरी गई मोटर सायकलों की पतारासी हुये मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर पता करते टीम को मुखबिर सुचना मिली कि एक सोण्डवा अलिराजपुर का नाबालिक 17 साल 6 माह का बालक बड़वानी से चोरी गई मोटर सायकल चोरी में शामिल है जो सुचना के आधार पर उक्त बालक की लगातार टीम द्वारा पतारासी करते टीम को सुचना मिली की उक्त सोण्डवा का नाबालिक लकड़ा बड़वानी तरफ आने वाला है जो उक्त टीम द्वारा बायपास रोड़ कसरावद पुल पर वाहन चैकिंग के दौरान एक नाबालिक लड़का एक डिलक्स मोटर सायकल लेकर आते मिला जिससे मोटर सायकल के कागजात के संबंध में टीम द्वारा पुछताछ करने पर कभी कुछ कभी कुछ बोलने लगा जो टीम को मोटर सायकल चोरी की होने की शंका होने पर नाबाललिक लड़के को थाने लेकर आये जिससे वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक तरिके पुछताछ करते मोटर सायकल चोरी की होना बताया। जिससे और भी चोरी गई मोटर सायकलो व उसके साथीयों के संबंध में पुछताछ करने पर नाबालिक लड़के ने सोनु उर्फ रवि पिता मधु सुर्यवंशी उम 19 वर्ष नि. ब्रज विहार कालोनी बड़वानी व अन्य एक नाबालिक लड़के के साथ सुखविलास कालोनी बड़वाननी से एक एच.एफ. डिलक्स मो.सा. एम.पी. 46m एम.एम. 7579, मधुबन कालोनी बड़वानी से एक एच.एफ. डिलक्स मो.सा. एम.पी.46 एम.एल. 1548, पी.जी. कालेज बड़वानी ग्राऊण्ड के पिछे से हिरो पैशन प्रो मो.सा. क्र.एम.पी. 46 एम.एन. 9780 व स्पेलेण्डर प्रो मो.सा. क्र. एम.पी. 46 एम.सी.8101 तथा झामरिया गार्डन बड़वानी से होन्डा लिवो मो.सा. क्र. एम.पी. 46 एम.आर. 9068 चोरी करना कबुल करने पर आरोपी सोनु सुर्यवंशी व अन्य 01 नाबालिक लड़के की ,टीम द्वारा पतारासी कर उक्त चोरी की गई  5 मोटर सायकले व एक बजाज पल्सर मोटर सायकल 220 भी जप्त की गई जिसको आरोपी व नाबालिक लड़को द्वारा झाबुआ से चोरी करना बताया।

बरामद वाहन का विवरणः- (1) एच.एफ. डिलक्स मो.सा. क्र. एम.पी. 46 एम.एम. 7579 जिसका इंजन क्र.HA11EPH9E11618 तथा चेचिसनं.MBLHAR05249F2536

(2) हिरो एच.एफ.डिलक्स मो.सा. क्रमांक एम.पी.46 एम.एल. 1548 जिसका इन्जन नम्बर HA11EIG9E07016 तथा

चेचीसMBLHA11ATG9F11076

3. हिरो पैशन प्रो मो.सा. क्रमांक एम.पी. 46 एम.एन. 9780 जिसका इन्जन नम्बर HA10ACHHK83663 तथा चेचीस

MBLHAR181HHK46156

4. स्पेलेण्डर प्रो मो. सा. क्र. एम.पी. 46 एम.सी.8101 जिसका इन्जन नम्बर HA10EHBHC00506 तथा चेचीस

MBLHA1OADBHC00245

5. होन्डा लिवो मो.सा. क्र. एम.पी. 46 एम.आर.9068 जिसका इन्जन नम्बर JC71ET3164491 तथा चेचीस

ME4JC719CKTo12600

6. एक बिना नम्बर की पल्सर 220 मो.सा. जिसका चेचिस नं. MD2A13EX3LCM15352 मोटर सायकल मालिकों के नाम पते जिनकी मोटरसायकल चोरी हुई थी – 1. दिपक पिता राजेश हरिजन उम 24 वर्ष नि. सुखविलास कालोनी बड़वानी, 2. चंचल पिता राजेन्द्र जोशी उम 28 वर्ष नि. मधुबन कालोनी

बड़वानी, 3.ऋषिराज पिता कैलाश मेहरा उम 20 वर्ष नि. साकेत कालोनी बड़वानी, 4. सुनिल पिता मोतीलाल बर्फा उम 40 वर्ष नि. गांधी मार्ग अंजड़, 5. अखिलेश पिता देवराम पंण्डित उम 40 वर्ष नि. रणजीत मार्ग रानीपुरा बड़वानी

है और फिर मोटर सायकले चोरी करके बाहर लेजाकर 08 . 10 हजार रुपय में बैच देते है और आपस मे रुपये बाट लेते थे। आरोपी व

नाबालिक बालको से और भी पुछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में निरी. राजेश यादव, उनि राजीवसिंह ओशाल, सउनि आर.के लववंशी,किशोर जायसवाल,

विक्रमसिंह किराड़े, आरक्षक, बलवीर, शैलेन्द्र, अंतरसिंह, संदीप पाटिदार,योगेश पाटिल,बबलू तलवारें, जगन ,गेंदालाल आर. सुरेन्द्र, का विशेष योगदान रहा।एस पी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *