नई दिल्ली Modi Cabinet केंद्रीय मंत्रिमंडल में आज शाम को विस्तार किया जाएगा, उससे पहले कुछ मंत्रियों के इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा संतोष गंगवार, देबोश्री चौधरी, बाबुल सुप्रियो और डीवी सदानंद गौड़ा ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दिया है। साथ ही संजय धोत्रे और राव साहेब दानवे के भी इस्तीफे की सुगबुगाहट है। वहीं थावरचंद गहलोत की नियुक्ति कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में मंगलवार को पहले ही कर दी गई है, इसलिए यह मंत्री पद भी खाली हो चुका है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि शाम तक कुछ और मंत्रियों का भी इस्तीफा हो सकता है।

शाम 6 बजे होगा मंत्रिमंडल विस्तार

गौरतलब है कि मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार करीब 2 साल बाद हो रहा है और करीब 20 नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है, वहीं कुछ मंत्रियों के काम से असंतुष्ट प्रधानमंत्री मोदी उन्हें हटा भी सकते हैं। इसी कारण मंत्रिमंडल में शामिल कुछ सदस्यों से इस्तीफे भी मांगे जा रहे हैं। गौरतलब है कि आगामी कुछ माह में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। इसी के मद्देनजर कैबिनेट में भी बदलाव किया जा रहा है। साथ ही कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण निर्मित हुए विपरीत परिस्थितियों के कारण सरकार की काफी किरकिरी हुई थी, इसलिए भी प्रधानमंत्री मोदी डैमेज कंट्रोल करते हुए कैबिनेट में फेरबदल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *