बड़वानी / श्री प्रेमसिंह पटेल मंत्री म प्र शासन के मुख्य आथित्य में ग्राम पंचायत बड़गाँव में 15 वे वित्त आयोग के अंतर्गत 11.20 लाख के पेवर ब्लॉक रेवा कुंज में, 7 लाख की लाईट, एवम 35 लाख से बड़गाँव तालाब के सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मंत्री जी कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हमारे आदिवासी भाइयो को जल्दी से टिका लगाना चाहिए। स्कूली बच्चों को ड्रेस गणवेश वितरण करते हुवे बच्चों से अपील की ,वे अपने माता पिता को टीका लगाने के लिए ,व मास्क पहनने के लिए प्रेरित करे।

कार्यक्रम में अधिकांश बच्चे मास्क लगाकर उपस्थित थे,देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की। ईको क्लब माध्यमिक शाला बड़गाँव के मैदान में 22 नीम के वृक्षों को देखकर मानीय मन्त्री जी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ 5 नवीन नीम के पोधो का पौधरोपण भी किया ।स्कूल द्वारा पौधों की सुरक्षा हेतु टी गार्ड पहले से तैयार करवाने के लिए शिक्षकों को धन्यवाद दिया।। कार्यक्रम में बड़गाँव के ग्राम वासियो के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल, जनपद सदस्य नंद किशोर नागौर, सरपँच चुन्नीलाल बंदोड, मण्डल अध्यक्ष विकास यादव, ओम जी यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वानी, पटवारी , आंगन वाड़ी कार्यकता, शिक्षक अनिल जोशी,अशफाक शेख, मनोज केशरी , राजेन्द्र चोहान, रामकिशन पंवार,रेखा बामनिया, पंचायत सचिव जगदीश पाटीदार, रोजगार सहायक शर्मिला उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल जोशी ने किया व आभार मनोज केशरी ने व्यक्त किया।
