भोपाल  Monsoon in MP अलग-अलग स्थानों पर बने चार वेदर (मौसमी) सिस्टम के कारण मध्य प्रदेश में रविवार-सोमवार को तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस दौरान कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार-मंगलवार को शहडोल, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, एवं इंदौर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर बरसात होगी। भोपाल, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। खरगोन, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, आलीराजपुर एवं नीमच में भारी वर्षा की चेतावनी भी दी गई है। उधर, शनिवार को शाम साढ़े चार बजे से रात साढ़े आठ बजे तक पुराने भोपाल शहर में चार घंटे में 35 .5 मिलीमीटर ( लगभग डेढ़ इंच) बारिश हुई।कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में उत्तरपश्चिमी राजस्थान से उत्तरी मध्य प्रदेश से होकर बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ बना हुआ है। ओडिशा पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ विदर्भ से होकर गुजर रहा है। रविवार को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इन चार वेदर सिस्टम के कारण पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *