जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर को कोठे के निर्देशानुसार एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत जोशी के मार्गदर्शन में पर्यावरण ग्रुप के नोडल अधिकारी अर्जुन परमार के नेतृत्व में सोमवार को बड़वानी के बस स्टैंड में पॉलिथीन में सामान बेचने वाले लोगों को प्लास्टिक की हानियों के बारे में बताया। सिंगल यूज प्लास्टिक जो हम उपयोग करते हैं तुरंत उपयोग करके फेंक देते हैं। उनमें पानी की बोतल, गिलास, पन्नों, पान मसाले के पाउच, डिस्पोजल चाय के गिलास आदि ये सभी बहुत हानिकारक है। इन को नष्ट करते हैं तो यह पूरी तरह नष्ट भी नहीं होता है और इसे जलाते हैं तो जो जहरीली गैस धुएं के रूप में निकलती है, उससे हमें कैंसर हो सकता है। प्लास्टिक का उपयोग न करें। बसों में यात्रियों के बीच जाकर पर्यावरण ग्रुप ने पॉलिथीन का उपयोग न कर कपड़े की थैली का उपयोग करने का सभी को संकल्प दिलाया। पर्यावरण ग्रुप के सदस्य में नरसिंह माली, अनीता चोयल, सरदार बघेल, सुरेश, शैलजा पारगीर, बरखा चैबे, अमिना खान, रुपेश व्यास, सुनीता चोहान, शैली, रूपेश पुरोहित, सुनीता चैहान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *