खेतिया / कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं हो रहा था, जिससे ब्लड बैंको में भी रक्त की कमी देखी जा रही थी। इसके चलते रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही ‘संताजी युवा सर्कल’ रक्तदान समिती खेतिया की मदद से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 35 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

कोरोना संक्रमण ने जहां हर क्षेत्र पर असर डाला वहीं रक्तदान भी इससे अछूता नहीं रहा। कोरोना काल में स्वैच्छिक रक्तदान में कमी आई। जिससे ब्लड बैंकों में रक्त का स्टाक भी घटा। हालांकि इस दौरान जरूरतमंदों को समाज सेवियों व रक्तदाताओं की मदद से समय-समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाता रहा, लेकिन एक साथ रक्तदान के लिए लोग ब्लड बैंक नहीं पहुंच रहे थे। जिसे देखते हुए संताजी युवा सर्कल ने (जो लंबे समय से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करते हुए रक्तदाताओं को रक्त उपलब्ध करा रही हैं) के सदस्य राजा चौधरी ने बताया कि रक्तदान शिविर में नगर युवाओ ने बढ – चढ़कर ने रक्तदान स्थान पहुंचकर रक्तदान किया। शिविर में 9 लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया, वहीं 8 रक्तदाता पहले भी रक्तदान कर चुके थे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद नगर मे यह पहला रक्तदान शिविर है। इस दौरान समाज अध्यक्ष अशोक शिंदे, डॉ महेंद्र चौधरी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
