बड़वानी / ज्ञात हो कि लाकडाउन के दौरान जब जिले की प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल बंद थे, विद्यार्थी भी स्कूल नहीं आ रहे थे, तब भी खेल सामग्री की खरीदी की गई। इसकी प्रक्रिया और आवंटित की गई सामग्री की गुणवत्ता को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं। शिकायतों के बाद इसकी विभिन्ना जांच शुरू हुई है। अब जांच रिपोर्ट और दोषियों पर कार्रवाई का इंतजार है। बुधवार को डीपीसी सहित अन्य अधिकारी शिकायतों की सत्यता परखने के लिए पाटी विकासखंड की स्कूलों में पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि जिले में दो हजार 363 प्राथमिक व 679 माध्यमिक विद्यालय हैं। प्राथमिक विद्यालयों में पांच हजार रुपये की व माध्यमिक विद्यालयों में 10 हजार रुपये की खेल सामग्री वितरित की गई। इस हिसाब से प्राथमिक विद्यालयों को कुल एक करोड़ 18 लाख 15 हजार की और माध्यमिक विद्यालयों को 67 लाख 90 हजार की अर्थात कुल एक करोड़ 86 लाख पांच हजार रुपये की खेल सामग्री की खरीदी की गई है। हालांकि इनमें से कुछ शालाएं बंद होने या प्रवेश कम होने से उन्हें राशि आवंटित नहीं की गई है। अर्थात कुल राशि में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।
गुणवत्ता पर सवाल, बिल संदेहास्पद

जिले के राजपुर विकासखंड में 397 प्राथमिक व 109 माध्यमिक विद्यालयों से लाकडाउन के दौरान शाला प्रबंधन समितियों से बिल राशि के चेक लिए गए। वहीं समितियों ने ही खेल सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं। विद्यालयों में खेल सामग्री के जो बिल दिए गए हैं, वह ब्रह्मा इंफो ग्राम कवड़ियाखेड़ा एमपी व साईं इंफो इंदौर और अखिलेश बुक स्टोर्स राजपुर के हैं। इन बिलों में प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों के पांच हजार रुपये तक व माध्यमिक विद्यालयों के दस हजार रुपये तक के सीजीएसटी व एसजीएसटी मिलाकर इकट्ठे बिल बना दिए गए हैं। इसमें खेल सामग्री की अलग-अलग राशि दर्ज नहीं की गई है कि कौन सी खेल सामग्री कितने की है? बिल इकट्ठा बना दिया गया है, जो संदेहास्पद है।
विभिन्ना स्तर से हो रही है जांच
शिकायतों के बाद अब खेल सामग्री खरीदी में हुए ‘खेल’ की विभिन्ना स्तर से जांच हो रही है। गत दिनों सहायक संचालक क्रीड़ा इंदौर हेमंत वर्मा ने जिले के विभिन्ना स्कूलों का दौरा कर मामले की जांच की है। वहीं कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने भी जांच दल बनाया है। इसमें डीपीसी व एसडीएम शामिल हैं। एसडीएम घनश्याम धनगर ने अलग जांच दल बनाया है। इसमें खेल अधिकारी, नायब तहसीलदार व श्रम पदाधिकारी शामिल हैं। यह दल तीन दिन में अपनी रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को सौंपेगा।
कर रहे हैं जांच
खेल सामग्री खरीदी में हुई अनियमितता को लेकर सहायक संचालक क्रीड़ा इंदौर द्वारा जिले के बड़वानी, पाटी व ठीकरी विकासखंड की कुछ स्कूलों का निरीक्षण किया है। खेल सामग्री खरीदी में संभावित घोटाले की जांच कर रह रहे हैं।
-आरएस सिंगार
जिला परियोजना समन्वयक, बड़वानी
करेंगे सत्यापन
लाकडाउन के दौरान खरीदी खेल सामग्री की रैंडम जांच की जा रही है। साथ ही पूर्व में खरीदी सामग्री की प्रक्रिया, गुणवत्ता की जांच सहित उसका भौतिक सत्यापन भी करवा रहे हैं। संभवतः एक सप्ताह में जांच पूरी होगी।
-घनश्याम धनगर
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, बड़वानी
