बड़वानी / सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेश रघुवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री मदद योजना अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्रामो में बर्तन सामग्री प्रदाय करने का कार्य टेण्डर के आधार पर शहडोल की फर्म मेसर्स नेशनल स्टील एम्पोरियम के द्वारा किया जा रहा है।

इन बर्तनों की क्वालिटी खराब होने की शिकायते प्राप्त होने पर कलेक्टर ने समिति के माध्यम से इन बर्तनों का सत्यापन करवाने के निर्देश दिये है। अतः जब तक समिति के द्वारा ग्रामो को प्रदाय बर्तन सामग्री का भौतिक सत्यापन नहीं हो जाता, तब तक संबंधित कम्पनी को बर्तन के भुगतान पर प्रतिबंध के साथ – साथ नवीन बर्तन प्रदाय करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
