पानसेमल / वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे दिन ऊर्जा एवं जिला बड़वानी के प्रभारी मंत्री हरदीप डंग ने पानसेमल के धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में कहां की जो व्यक्ति अपने परिवार को चाहता है वह जिम्मेदारी पूर्वक स्वयं एवं अपने परिवार का वैक्सीनेशन कराता है और एक अन्य बात श्री डंग ने कहीं की बहुत समय से हमारे कार्यकर्ता पानसेमल विधानसभा के लिए आने का कह रहे थे इसलिए उनसे मिलना भी एक मुख्य वजह थी जिसके कारण वैक्सीनेशन महा अभियान में दो दिवसीय दौरे के चलते आज दूसरे दिन पानसेमल के कार्यकर्ताओं से सहज मिलना भी हुआ और वैक्सीनेशन महा अभियान का निरीक्षण भी कर लिया वैक्सीनेशन के महा अभियान में हमारा बड़वानी जिला पहले भी प्रथम स्थान पर था और दूसरे महा अभियान में भी प्रथम स्थान पर है कार्यकर्ताओं के स्वागत की तैयारियों को देखकर काफी प्रसन्नता हुई ऐसा कहना था ऊर्जा मंत्री श्री डंग का । वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष ओम सोनी ने कहां की विगत चुनाव में हमें इस क्षेत्र से हार का मुंह देखना पड़ा था किंतु आने वाले चुनाव में हमें इस विधानसभा सीट पर भाजपा का विधायक चाहिए और उसके लिए कार्यकर्ता अभी से जी जान से मेहनत करें वही मंत्री साहब के पानसेमल विधानसभा में दौरे की तैयारियों के चलते सरकारी अमला पानसेमल थाना प्रभारी रोहित पाटीदार एवं उनका स्टाफ तहसीलदार राकेश सस्तीया एवं उनका स्टाफ एसडीएम सुमेर सिंह मुजाल्दा एवं उनका स्टाफ नगर पालिका सीएमओ शिव आर्य एवं उनका स्टाफ जनपद सीईओ वेरसिंह मुजाल्दा आदि स्टाफ सुबह से ही मंत्री साहब के आगमन की तैयारियों में व्यवस्थाओं को लेकर चाक-चौबंद थे वही पूरा अमला बराबर पूरे क्षेत्र में वैक्सीनेशन के महा अभियान को लेकर डोर टू डोर सर्वे भी करता रहा
