बड़वानी । कोतवाली पुलिस ने शहर में गत माह हुई चोरियों को लेकर बड़ा पर्दाफाश किया है। इस मामले में पांच आरोपितों को पकड़ा है। यह आरोपित धार जिले के ग्राम से बस से बड़वानी आते और दिन में कालोनियों में घूमकर सूने मकान तलाशते। वहीं रात्रि में दो-तीन मकानों में चोरियों को अंजाम देकर भाग जाते। इन आरोपितों ने मजदूरी का बहाना बनाकर पुणे महाराष्ट्र जाकर भी लाखों रुपये के आभूषण चुराए। पुलिस ने आरोपितों से नौ लाख से अधिक के आभूषण बरामद किए हैं।

पुलिस कंट्रोल कक्ष में शुक्रवार शाम एएसपी आरडी प्रजापति व एसडीओपी रुपरेखा यादव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने शहर में गत माह हुई चोरियों का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अंतरराज्यीय स्तर पर चोरियों को अंजाम देने वाले पांच आरोपितों को पकड़ा है। यह आरोपित समीप धार जिले के बाग-टांडा क्षेत्र के निवासी हैं, जो गंदे कपड़े पहनकर बस से बड़वानी आते और दिन में कालोनियों में रैकी कर ताला लगा मकान देख योजनाबद्ध तरीके से रात में वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते थे। इन पांच आरोपितों ने शहर के कालोनी-मोहल्लों व मंदिर सहित पुणे-महाराष्ट्र में बड़ी चोरियों को अंजाम देना बताया है। इनसे शहर से चुराए ढाई लाख रुपये के और पुणे से चोरी किए सात लाख रुपये के आभूषण जब्त किए हैं।

नर्मदा पुल पर बस रोकने पर पक़ड़े संदिग्ध

पुलिस ने बताया कि एक दिन पूर्व पुख्ता जानकारी मिली कि कुछ चोर हैं, जो बाग-टांडा क्षेत्र के होकर बस से बड़वानी आए हैं। यह लोग चोरी का माल बेचने और चोरियों को अंजाम देने वाले हैं। इसके बाद पुलिस टीम शहर के चार हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर तैनात हुई। छोटी कसरावद नर्मदा पुल पर बस को रोका और यात्रियों की चेकिंग की। इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार पांच लोगों का हुलिया और कपड़े संदिग्ध पाए गए। इन्हें पुलिस ने पुल के पास उतारकर कर पूछताछ की। इन लोगों ने अपने नाम 30 वर्षीय करमसिंग पुत्र कालुसिंह, 20 वर्षीय मुकेश पुत्र थावरसिंह मनासिया, 20 वर्षीय कैलाश पुत्र भूरसिंग मनासिया निवासी गुराडिया फलिया टांडा-धार, 26 वर्षीय कुंदन उर्फ फुदू पुत्र बनसिंग अनारे निवासी तरसिंगा खाड़ा फलिया टांडा-धार और 27 वर्षीय बनसिंग पुत्र गणपत अलावा निवासी ग्राम पिपरानी टांडा-धार बताए।

शहर में इन स्थानों पर हुई थी चोरियां

शहर में बीते माह 13 व 14 अगस्त की रात्रि राजघाट रोड स्थित विनायक विहार कालोनी में अंबाराम बडोले के सूने मकान में दो लाख रुपये के सोने के गहने चोरी हो गए थे। इसी रात में आशा बालआश्रम के पास सिलदार बारेला के घर के बाहर खड़ी बाइक और 11 हजार रुपये चोरी हो गए थे। इसी तरह 16 व 17 अगस्त की रात्रि बावनगजा रोड स्थित चामुंडा माता मंदिर में दानपेटी और माता के गले का हार गायब हो गया था।

टीआइ राजेश यादव ने बताया कि पांच आरोपित पकड़े थे। इन्हें न्यायालय ने छह सितंबर तक पूछताछ के लिए रिमांड दी है। इनके साथ और आरोपित हैं या नहीं, इसको लेकर भी पूछताछ की जाएगी। वहीं शहर में एक दिन पूर्व ई-दक्ष केंद्र में हुए चोरी के प्रयास की जांच भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *