बड़वानी / विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ बावनगजा जी जहाँ पर की जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की 84 फिट ऊंची प्रतिमा विराजमान है के  ट्रूस्ट बोर्ड के चुनाव 5 तारीख को सम्पन्न हुए जिसमे आदिनाथ पैनल और बावनगजा विकास पैनल के उम्मीदवार अस्थाई ट्रुस्टियो के चनाव लड़ रहे थे जिसमें 16 ट्रुस्टियो का निर्वाचन होना था उसमे 4 ट्रुस्टि निर्विरोध निर्वाचित होगये थे जिनमें अंजड से धर्मेंद्र जैन, राणापुर से पवन अग्रवाल, धामनोद से नरेंद्र जैन और बाकानेर से आशीष जैन निर्वाचित हुए थे, शेष बचे 12 ट्रुस्टियो के चुनाव में कुल 23 व्यक्ति चुनाव लड़ रहे थे जिसके  के मतदान कल शाम को 5 बजे तक चलता रहा। जिसके की चुनाव परिणाम देर रात मुख्य चुनाव अधिकारी पदम् कुमार जैन द्वारा घोषित किये गए , मतगणना 4 चरणों मे 5 टेबल पर सम्पन्न हुई जो ट्रुस्टि निर्वाचित हुए है उनके नाम नरेंद्र जैन बड़वानी, राजेश बड़जातिया कुक्षी, ऋषभ पाटनी गंधवानी, विपुल गंगवाल मनावर, सुरेश गंगवाल सिंघाना, नवीन भुंच सनावद ये विभिन्न ज़ोन से जीत कर आये ओपन ज़ोन से बरखा विवेक बड़जातिया बाकानेर सर्वाधिक मतों से जितने वाली प्रत्याशी रही साथ ही आशीष जैन बड़वाह, मुकेश पेप्सी सनावद, हर्ष गोधा इंदौर, जैनेश झांझरी  ,सौरभ पाटोदी इंदौर निर्वाचित घोषित किये गए ।

  चुनाव अधिकारी पदम् जैन, सहायक अधिकारी अशोक जैन, अंतिम जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही विजेता प्रत्याशियों को बधाई दी एवम अंतिम मत पत्र का लेखा जोखा प्रदान किया ।

   उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने प्रदान की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *