खेतिया(सुभाष सोनेस) दिनांक 31.08.2021 को फरियादी दषरथ पिता खण्डु जाति कुम्हार उम्र 70 वर्ष निवासी भगवती नगर खेतिया का उपस्थित थाना आया और रिपोर्ट किया कि मेरा पुराना मकान ग्राम बायगोर के दिलीप पिता गिरधारी पटेल को नौ लाख रूपये मे बेचा है। दिलीप ने मुझे पाॅच लाख रूपये पहले दे चुका है। आज दिनांक 31.08.2021 को दिलीप ने मुझे एसबीआई बैंक से मुझे चार लाख रूपये दिये। वह रूपये मैने अपनी मो.सा. की डिक्की मे रखकर ईष्वर की चाय दुकान पर चले गया था। वापसी मे अपनी डिक्की मे देखा तो अपने रूपये नही दिखे। कोई अज्ञात बदमाष मेरी मो’.सा. की डिक्की मे से चार लाख चुराकर ले गया । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 210/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया व माल मुल्जिम की पतारसी की गई। जिसमें घटना स्थल के आसपास व कस्बे के सीसीटीवी फुटेज मेे घटना स्थल से एक व्यक्ति फरियादी की मो.सा. की डिक्की मे से रूपये निकालते हुए दिखा तथा अषोक रोड पर पुर्व से खडी कार में वह व्यक्ति बैठ गया तथा पानसेमल रोड तरफ जाते हुए सीसीटीवी फुटेज मे कार का नम्बर देखते एम.पी. 37 सी 5915 पर लिखा है। बाद धामनोद टोल इंदौर देवास बायपास टोल तथा छपरी टोल पर भी सीसीटीवी फुटेज मे देखते उक्त संदिग्ध कार घटना दिनांक 31.08.2021 को जाते हुए दिखाई दे रही है। बाद लगातार संदिग्ध कार की पतारसी करते हुए एम.पी. ट्रासंपोर्ट पर वाहन स्वामी का पता करते राहुल सिसोदीया पिता षिवप्रसाद सिसोदीया निवासी केयर आफ वैभव राठौर नवल मोहोल्लागंज लिखा हुआ आया । वाहन स्वामी व वाहन तथा माल मुल्जिम की पतारसी लगातार की गई तथा ग्राम कडिया थाना बोडा जिला राजगढ मे भी पतारसी करते हुए ग्राम कडिया में इसी प्रकार की चोरी की घटनाओ को अंजाम देना बताया । बाद लगातार माल मुल्जिम की पतारसी करते आज दिनांक 09.09.2021 को मय फोर्स के रवाना होकर ए.बी.रोड गुजरी तरफ पहुॅंचे मुखबिर के जरिये मोबाईल फोन से सुचना प्राप्त हुई की उक्त संदिग्ध कार नम्बर एम.पी. 37 सी 5915 की गाडी आई । 10 मानपुर में पटेल होटल के साईड में खडी है व उसमें दो व्यक्ति बैंठे हुए है। सुचना पर पंचानों को भी तलब कर मौके पर बुलाया व मय फोर्स की मदद से घेराबंदी कर दोनो को पकडा नाम पता पुछने पर एक ने अपना दिवानसिंह पिता मंगलसिंह सिसोदिया उम्र 35 साल व दुसरे ने सचिन पिता भगवानसिंह सिसोदिया उम्र 30 साल निवासी कडिया साहसी थाना बोडा जिला राजगढ का होना बताया । पंचानों के समक्ष पुछताछ करने पर दोनो के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर व दोनो आरोपियों को गिरफतार किया तथा आरोपियों के कब्जे से कुल 3,70,000 रू. नगदी तथा घटना में प्रयुक्त कार नम्बर एम.पी. 37 सी 5915 जप्त की गई । दोनो आरोपीगणों को तथा जप्तषुदा रूप्ये व कार को थाने पर सुरक्षित रखा गया । दोनो आरोपियों को आज न्यायालय में पेष किया जा रहा है। उक्त कार्य मंे श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय बडवानी, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक महोदय बडवानी तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय राजपुर के द्वारा टीम घटित की गई। टिम में थाना प्रभारी संतोष सावले, सउनि कैलाष चैहान, सउनि गजेन्द्रसिंह ठाकुरष् सउनि अनिल पाठक, प्रधान आरक्षक 43 आबिद शेख, आरक्षक 69 रेवाराम, आच्छाले व आरक्षक 430 जावेद मकरानी, आरक्षक 452 गजराज, आरक्षक 576 हेमंत कुषवाह, आरक्षक 421 हेमंत मंडलोई, आरक्षक 331 राजेष किराडे, आरक्षक 471 षिवराज मंडलोई का सराहनीय कार्य रहा।
