
बड़वानी / आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन था,जिस के उपलक्ष में बड़वानी के डिग्री धारी बेरोजगार युवाओं ने चाय का ठेला लगाकर जन्मदिन मनाया, आज चाय का ठेला लगाकर जन्मदिन मनाने का और बेरोजगारी दिवस मनाने का एक संदेश देने का एक मुख्य कारण यह था कि जिस प्रकार से देश में बेरोजगारी है लेकिन सरकार रोजगार देने के नाम पर कोई ध्यान नहीं दे रही है निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है रोजगार खत्म किया जा रहा है , और डिग्री धारी वेल एजुकेटेड बेरोजगार युवा चाय का ठेला लगाने पर मजबूर है तो उसके संबंध में आज यहां पर हजारों युवाओं ने मूवमेंट अगेंस्ट अनइंप्लॉयमेंट ,बेरोजगारी विरोधी आंदोलन के बैनर तले बेरोजगारी दिवस पर प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर शर्म दिवस के रूप में भी मनाया गया इस अवसर पर सुमेर सिंह बड़ोले,नीलम सोलंकी,कविता अवश्या ,वीरेंड खेड़े,संदीप कनेश, राहुल डोडवा,सुनील सोलंकी संदीप सोंलकी उपस्थित थे!
