
बड़वानी/ शुक्रवार 17 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म जहाॅं एक और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा था, वही मोदीजी के जन्मदिन पर प्रदेश भर में भी महा वैक्सीन अभियान चलाया गया। इसी बीच जिला मुख्यालय के एक परिवार ने टीका नहीं लगवाया। इसके पिछे की वजह भी टीकाकारण टीम को बताई तथा 28 तारीख तक का समय देने की मांग भी की। लेकिन इसका उनको खमियाजा भूगतना पड़ा। पूजा स्टेट कालोनी रहवासी वाहिद खान जिनके परिवार में 3 सदस्य है उनका आरोप है कि वैक्सीन नही लगवाने पर हमारे घर का नल और बिजली कनेक्शन दोनो काट दिये गये। जब हमने इस बावद सहयेाग के लिए इधर-उधर सम्पर्क किया तो तो कनेक्शन जुडवा भी दिया । परिवार का आरोप है कि इससे हमें अनावश्यक रुप से परेशान होना पड़ा है। उक्त परिवार के साथ घटित घटना जनचर्चा का विषय बनी हुई है।
