बड़वानी / कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिले में संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण स्थल पर पहुंचकर किया। इस दौरान उन्होंने जहां ग्राम वासियों से चर्चा कर नल से घरों में पहुंच रहे पेयजल की हकीकत जानी वही मौके पर उपस्थित पीएचई विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि ग्रामों में संचालित इस योजना से संबंधित आवश्यक जानकारी युक्त सूचना फलक लगाना अनिवार्य है । इस कार्य में लापरवाही प्रदर्शित होने पर विभागीय अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

     कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बुधवार को दोपहर पश्चात प्रारंभ हुये अपने इस निरीक्षण के दौरान देर शाम तक कल्याणपुरा, पिछोड़ी, कठौरा, आवली, भवती ग्रामों के विभिन्न फलियों के घरों में जाकर लगे हुये नल कनेक्शन का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने योजना के तहत बनी हुई सीमेंट कांक्रीट तथा गडर के उचें स्टेण्ड पर रखी प्लास्टिक की टंकियों का भी निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आरके नवीन को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन में निर्मित टंकियों पर योजना का नाम, वर्ष एवं क्षमता अनिवार्य रूप से पेंट करवाई जाये। इसी प्रकार योजना के तहत ग्राम की योजना का स्वरूप क्या है, इसके बारे में भी जानकारी युक्त बोर्ड, पेयजल टंकी या ग्राम पंचायत के पास लगाया जाये। जिससे योजना के बारे में पारदर्शिता बनी रहे ।

      निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इन ग्रामों के वासियों को घर के बाहर दिये गये कनेक्शन को स्थिर रखने हेतु कांक्रीट के बनाये गये पिलर को और मजबूत करने के निर्देश दिये । जिससे नल कनेक्शन लम्बे समय तक उपयोगी बने रहे ।

ग्रामीणो ने कहा कि पानी पी रहे है तो शुल्क भी देंगे

      जल जीवन मिशन के तहत ग्रामों में पहुंचे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने ग्रामीणों से चर्चाकर मिल रहे पानी की मात्रा एवं क्वालिटी के बारे में पूछताछ की तो ग्रामीणों ने बताया कि घर तक नल पहुंच जाने से उन्हें शुद्ध पेयजल मिलने में अब सहुलियत हो गई है। इस पर कलेक्टर ने बताया कि योजना लम्बे समय तक चले इसके लिये आवश्यक है कि ग्रामवासी इसे मिलकर संचालित करें, और इसके लिये निर्धारित प्रतिमाह का शुल्क अदा करें । इस पर ग्रामीणों ने खुशी-खुशी कहा कि जल शुद्ध पेयजल पी रहे है तो निर्धारित शुल्क भी अदा करेंगे। आखिर यह सुविधा हम लोगो के स्वास्थ्य से जो जुड़ी हुई है।

सुखलाल और देवकीबाई भी खुश है

      कलेक्टर के कठौरा पहुंचने पर वहाॅ के रहवासी श्री सुखलाल और श्रीमती देवकीबाई नल से पानी भरते हुये बेहद खुश थे। उन्होने कलेक्टर का स्वागत करते हुये खुशी-खुशी बताया कि पहले पानी भरने के लिये दोनो को दूर जाना पड़ता था । अब नल लग जाने से निर्धारित समय पर इतना पानी उन्हें मिल पाता है कि उन्हें अपना नल बंद करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *