खेतिया(महेश भावसार) मध्य प्रदेश बिजली आउट सोर्स कर्मचारी संगठन अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। सोमवार को कर्मचारियों ने मांगों का ज्ञापन भी सौंपा है।
विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत आउट सोर्सेस कर्मचारियों ने बताया कि 23 अगस्त को ऊर्जा मंत्री से मिलकर आउट सोर्सेस कर्मचारियों द्वारा विभागीय संविलियन की मांग पूरी करने के लिए मांग उठाई गई थी। इस पर ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन देते एक माह का समय मांगा था। 1 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। इसके चलते आक्रोशित कर्मचारियों ने सोमवार को एक ज्ञापन सौंपते हुए विभाग के कनिष्ठ यंत्री को कहा है कि हम आउट सोर्स कर्मचारी 27 सितंबर से अनिश्चितकालीन काम बंद कर हड़ताल पर रहेंगे। इसकी सूचना पत्र के माध्यम से विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि 33 और 11 केवी ऑपरेटर सबस्टेशन हेल्पर कंप्यूटर ऑपरेटर लाइन हेल्पर मीटर रीडर व अन्य आउट सोर्स कर्मचारी विभाग का किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करेंगे।
साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों के द्वारा निजी करण के विरोध में भी कहा गया है कि सरकार निजी कारण बंद करें और कर्मचारियों को विभागीय सम्मेलन में शामिल किया जाए। इस अवसर पर मुकेश सोनिस , वैभव चौधरी,अशोक सोनिस, आनंदा पाटिल,राहुल अखदमल,समेत खेतिया वितरण केन्द्र के 39 आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर है में आउट सोर्स कर्मचारी मौजूद रहे।
