बड़वानी /यदि इंसान के नेत्र स्वस्थ हैं तो वह सुगम जीवन जी सकता है। लेकिन हम यह देख रहे हैं की डिजिटल युग में नेत्र पर कुछ ज्यादा ही दुष्प्रभाव पड़ रहा हैं। इस कारण कंप्यूटर सिस्टम एवं एंड्राइड मोबाइल है, जो बड़ो के साथ – साथ बच्चों को भी प्रभावित कर रहा है। जिसके कारण नेत्र ज्योति कमजोर पड़ रही है, वहीं स्ट्रेस को भी बढ़ावा मिल रहा है।
आशाग्राम ट्रस्ट में सरस्वती आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में उक्त बातें नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र मालवीय ने कहीं। उन्होंने नेत्र सुरक्षा के लिए आवश्यकता होने पर ही एंड्राइड मोबाइल पर कार्य करने एवं बीच-बीच में ब्रेक देकर नेत्रों को आराम देना जरूरी बताया। इस शिविर में डॉ मालवीय की टीम में डॉ ललित मालव सहित 15 सदस्यों ने शिविर में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। शिविर में आने वाले मरीजों को सरस्वती आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के द्वारा निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने बताया आमजन को नेत्र परीक्षण में सुगमता उपलब्ध कराने के लिए आशाग्राम में इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्था के माध्यम से समय-समय पर जनता को अन्य विशेषज्ञ चिकित्सको की सुविधाएं इसी प्रकार उपलब्ध करावाई जायेगी ।
