खेतिया (सुभाष सोनेस) कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह ने बुधवार को विकासखण्ड पानसेमल के ग्राम अम्बापड़ावा के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने जहाॅ बच्चों के षैक्षणिक स्तर की जाॅच की, वहीं मौके पर अनुपस्थित मिले एक सहायक षिक्षक को निलम्बित तथा दो अतिथि षिक्षको को पद से पृथक कर दिया है।

       कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने विकासखण्ड पानसेमल के दुर्गम क्षेत्र के ग्राम अम्बापड़ावा के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पर पाया कि प्राथमिक शिक्षक विमल मालवीय मौके से अनुपस्थित है। इस पर उन्होने प्राथमिक शिक्षक को जहाॅ निलम्बित करने के आदेष दिये है, वहीं अनुपस्थित दो अतिथि शिक्षक अमित डोडवे एवं अधिक मोरे को बर्खास्त करने के आदेष दिये है। जबकि मौके पर उपस्थित मिले दो अतिथि शिक्षक गणेष चौहान एवं अंकलेष असिले के कर्तव्य परायणता की भूरी-भूरी प्रषंसा करते हुये उन्हें और मनन के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाने के निर्देष दिये । इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों द्वारा विभिन्न फलियों के भी स्कूलों की हालत बदस्तर होने की शिकायत करने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को भेजकर उन स्कूलों का भी निरीक्षण करवाने एवं उचित प्रबंधन करवाने का आष्वासन दिया , वहीं विद्यार्थियों स्वयं बोर्ड पर ब्याज, चक्रवृति ब्याज, गुणा-भाग, जोड-घटाव के फार्मुले एवं सरल विधि से इन्हें किस प्रकार हल किया जाये , इसे करके बताया ।

कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह ने बुधवार को ग्राम बायगोर पहुंचकर मौके पर एकत्रित ग्रामीणों से चर्चाकर मंगलवार की जनसुनवाई में दिये गये आवेदन के आधार का निरीक्षण किया । इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित खेतिया के नायब तहसीलदार श्री हुकुमसिंह  निंगवाल को निर्देषित किया कि वे कल तहसीलदार के निर्देशन में एक टीम लाकर मनरेगा मे हुई अनियमितता की विस्तृत जाॅच कर पंचनामा बनायेंगे । जिससे दोषियों को दण्डित करवाया जा सके । साथ ही कलेक्टर ने ग्रामवासियों को भी बताया कि कल वे अपने बैंक पासबुक के साथ उपस्थित रहे । जिससे आने वाली टीम को परीक्षण करने में सहुलियत रहे । साथ ही कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत सीईओ श्री व्हीएस मुजाल्दे को भी निर्देषित किया कि  वे भी टीम के साथ आयेंगे और ग्राम पंचायत में विगत 10 वर्षो में हुये विभिन्न कार्यो का परीक्षण एवं मूल्यांकन करेंगे ।

       ज्ञातव्य है की कल जनसुनवाई में मिली बायगोर पंचायत की शिकायत पर कलेक्टर महोदय ने आज आने के लिए आश्वस्त किया था,ग्रामीण कलेक्टर सर को अपने बीच पाकर बहुत प्रसन्न थे,वही कलेक्टर महोदय ने खेतिया नगर की पेयजलापूर्ति हेतु भातकी नदी पर बनी व्यवस्था का भी अवलोकन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *