जुलवानिया / नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा मित्र मंडल द्वारा भव्य जगराते का आयोजन किया गया इस दौरान भजन गायक आकाश अग्रवाल ने अपने सु मधुर भजनों से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया वही देवास आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा सजीव झांकी के रूप में राधा कृष्ण हनुमान एवं मां कालिका का नृत्य प्रस्तुत क्या आयोजन समिति के अखिलेश साहू कालूराम जायसवाल ने बताया कि नवरात्रि में प्रतिदिन विशेष आरती कर प्रसादी का वितरण किया जाता है वही प्रतिदिन अलग-अलग गांव से गरबा टीम आकर यहां पर नृत्य प्रस्तुत कर रही है अष्टमी के अवसर पर 9 खप्पर से मां की आरती उतारी गई एवं पवन अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा छप्पन भोग की प्रसादी अर्पण की गई वहीं संजय यादव मित्र मंडल सेंधवा द्वारा 51 किलो मावे के लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान समाजसेवी दीपक शर्मा राधेश्याम पाटीदार विजय यादव अश्विन जायसवाल पवन अग्रवाल रामस्वरूप मंगल को उत्कृष्ट कार्य के चलते समिति के द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मान दिया गया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे
