बड़वानी / दिनांक 30.10.21 को फरियादीया पिंकी बामनिया ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया की मै ग्राम डेहरी रहती हूँ तथा मजदुरी करती हुं, मै अपने लइके सौरभ उम 07 साल का ईलाज कराने केलिये जिला अस्पताल बड़वानी लेकर आयी थी। अस्पताल में मेरे लड़के को शिशु वार्ड में भर्ती कर लिया था जिसका ईलाज चल रहा था, दिनांक 24.10.21 को रात करीबन 11 बजे मैने शिशु वार्ड का दरवाजे की कुन्डी लगाकरअपना लेडिस पर्स जिसमें 5000 रुपये रखे थे, सिराने पर रखकर सो गई थी। जब मैने सुबह करीबन 05 बजे उठकर देखी तो मेरे सिराने पर रखा, मेरा गुलाबी रंग का पर्स जिसमें 5000 रुपये नगदी और मेरे लइके के ईलाजके कागज तथा मेरा आधार कार्ड की फोटोकापी रखे थे नही था कोई अज्ञात बदमाश रात में अस्पताल परिसर केशिशु वार्ड के कमरे में दरवाजे की कुन्डी खोलकर अन्दर घुसकर मेरा पर्स व पर्स में रखे 5000 रुपये नगद व बच्चेके इलाज के कागज व आधारकार्ड की फोटोकापी चोरी कर ले गया है जिसकी अभी तक पतारसी करते कोई पतानही चलने से थाने पर रिपोर्ट करने आई हूं।

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुये बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने थाना प्रभारीबड़वानी को चोरी गये मश्रुका व आरोपी की जल्द से जल्द पतारासी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये जो थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापति, एस.डी.ओ.पी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर आरोपी की पतारासी करने के निर्देश दिये गये जो बइवानी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एवं तकनिकीमाध्यम से घटना स्थल सरकारी अस्पताल में बारिकी से निरीक्षण करते टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की उक्त चोरी में एक महिला शामिल है जो टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की महिला सकुबाई उर्फसकुंतलाबाई पति हीरालाल धनगर उम 60 वर्ष नि. सुखविलास कालोनी बड़वानी को पुछताछ हेतु थाने लेकर आयेजिससे वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक तरिकी से पुछताछ करते पहले तो चोरी करने से इंकार करती रही लेकिन जबटीम द्वारा महिला के सामने तकनिकी साक्ष्य(सबुत) रखे गये तब जाकर महिला ने चोरी करना कबुल किया जिससेचोरी किया गया एक गुलाबी रंग का लेडिज पर्स व नगदी 4500 रुपये जप्त किये गये तथा पुछताछ में महिलाआरोपी ने बताया की 5000 रुपये में से 500 रुपये मैंने खर्च कर दिये है। बाद महिला को न्यायालय बड़वानी पैशकिया गया।

विशेष भूमिका – निरी. राजेश यादव, उनि जानी चारेल, उनि लखनसिंह बघेल, कार्य. प्रआर. सुरेन्द्र चौहान,आरक्षक दीपक, अजय, म.आर. रेशम

अपराध क्र.- 802/21

धारा:- 457,380 भादवि

आरोपीया का नामः- सकुबाई उर्फ शकुंतला बाई पति हीरालाल धनगर उम 60 वर्ष नि. सुखविलास कालोनी

बड़वानी

जप्ती माल/किमतः- एक गुलाबी रंग का लेडिस पर्स व 4500 रुपये नगदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *