बड़वानी / कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की 23 पर्यवेक्षको को अपने पदीन दायित्वो के निर्वहन एवं शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही दिखाने पर शोकाज नोटिस जारी किया है। शोकाज नोटिस का उत्तर मय प्रमाण पत्र के प्रस्तुत न करने पर पद से पृथक करने की चेतावनी भी दी गई है।

                महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरएस गुण्डिया से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन पर्यवेक्षको को शोकाज नोटिस दिया गया है, उनमें वझर की श्रीमती राधा भावसार, जामठी की श्रीमती संध्या गोहर, वरला की श्रीमती लीलावती शिन्दे, उपला की श्रीमती पुष्पा सोनी, मोरतलाई की श्रीमती मधुबाला चतुर्वेदी, राखीबुजुर्ग की श्रीमती गीता चैहान, धरोना की श्रीमती लता सैनानी, भागसुर की श्रीमती राधा यादव, बालकुआ की श्रीमती प्रीति वास्कले, बड़वानी शहर की सुश्री मुन्नी चैहान, ओझर की श्रीमती सरली मेहता, सौन्दूल की सुश्री विनिता पटेल, चाचरिया की सुश्री संध्या आलुने, पखालिया की श्रीमती रेवा बघेल, पाटी की श्रीमती सुमन चैहान, ओसाड़ा की श्रीमती बसंती भिड़े, गंधावल की श्रीमती कांती आर्य, जुलवानिया की श्रीमती कोमल सूर्यवंशी, चिखलिया की श्रीमती चम्पा रावत, बालसमुद की सूश्री गायत्री वाघे, सजवानी की श्रीमती कविता बर्डे, सेंधवा की श्रीमती भावना शर्मा, मनकुई की सुश्री रितु पंवार को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *