बड़वानी / हाल ही में शहर में देखने में आ रहा है कि रात्रि के समय में अधिकांश बुलेट चालक काफी तेजी से फटाके जैसी आवाज करते हुए बुलट चलाते हैं जिससे काफी शोरगुल होता है एवं सामान्य नागरिक को काफी असुविधा होती है उसी को देखते हुए आज एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने इस प्रकार से वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीआई राजेश यादव को निर्देशित किया था जो टीआई के द्वारा अपनी टीम के उप निरीक्षक अजमेर सिंह अलावा, आरक्षक योगेश्वर चौहान, यागवेंद्र मुकेश मंडलोई ,चंपालाल के साथ कार्रवाई करते हुए दो बुलेट चालकों को पकड़ा जिनके साइलेंसर चेक करने पर साइलेंसर कंपनी के द्वारा दिए गए साइलेंसर ना होकर मोडिफाइड साइलेंसर होना पाया गया बुलेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर का नही होना पाया गया ,एक बुलेट चालक के पास गाड़ी चलाने का लाइसेंस होना भी नहीं पाया गया जो मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन होने पर प्रत्येक पर ₹6500 का जुर्माना किया गया ! टीआई राजेश यादव ने बताया कि एक टीम बना दी है जो टीम लगातार इस इस प्रकार के बुलेट चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी !
