बड़वानी / लम्बे समय से कोरोना काल मे बंद आंगनबाड़ियों को पुनः आज से शुभारंभ कर चालू किया गया । अभी तक बच्चों के घरों में जा जाकर उन्हें पोषण आहार दिया जाता था, स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता था ।आज से आंगनवाड़ी पुनः प्रारंभ हुई जिसमें बच्चों को तिलक लगाकर , मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। वार्ड 24 फर्स्ट , वार्ड 24 सेकंड के आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रवेश उत्सव मनाया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि वार्ड 24 के पार्षद राकेश मकवाना , भारतीय जनता पार्टी नगर उपाध्यक्ष श्री राजेश वर्मा, भाजपा युवा नेता संजय पवार,महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर विनीता पटेल ,स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर किरण चौहान, बीएलओ प्रवीण पुरोहित ,मुकेश पाटीदार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती बबीता पवार ,सुनीता चौहान ,आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमति रेखा परमार ,रंजिता वास्कले, के द्वारा बच्चों का स्वागत कर उन्हें नियमित आंगनवाड़ी आने के लिए प्रेरित किया गया ।पार्षद महोदय के द्वारा बच्चों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों के समस्त बच्चे उपस्थित थे उन्हें खीर पूरी नाश्ता दिया बच्चों ने खुशी-खुशी ग्रहण किया ।साथ ही नियमित आंगनवाड़ी आने का नारा लगाया।
