शहर में गांधी जयंति पर गांधीजी के विरुद्ध घोर आपत्तिजनक अशब्द कहने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर दिनभर चर्चाओं का दौर चला। वहीं नपा अध्यक्ष व ब्लॉक कांग्रेस द्वारा थाने में आवेदन सौंप संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। शहर के एक पार्षद पति ने महात्मा गांधी के बारे में घोर अपशब्द कहे। साथ ही नपा अध्यक्ष व सीएमओ को भी गालियां दी।
बता दें कि नपा द्वारा बुधवार को शहर के समीप कुकरा बसाहट स्थित गांधी स्मारक पर गांधी जयंति कार्यक्रम किया गया। इसके लिए नपा अध्यक्ष आव्हान पर एक नपा कर्मी ने सभी पार्षदों को कार्यक्रम में आने हेतु फोन लगाकर सूचित किया। इस दौरान नपा कर्मी ने वार्ड क्र. की पार्षद के पति शिवेंद्र निगम को फोन लगाकर कार्यक्रम में आने का निमंत्रण किया। इस दौरान पार्षद पति ने महात्मा गांधी सहित नपा अध्यक्ष और सीएमओ को घोर शब्द (गालियां) बक दी। इस दौरान पार्षद पति ने नपा कर्मी को चेतावनी भी दी। बुधवार को उक्त फोन कॉल की रिर्काडिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नपा अध्यक्ष, कांग्रेसी पार्षदों व नपा कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों में रोष छा गया। दोपहर तक कुकरा बसाहट में गांधी जयंति के कार्यक्रम निपटाकर थाने में आवेदन सौंपे गए। नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चैहान, ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीराम यादव व नपा सीएमओ केएस डुडवे द्वारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर संबंधित पार्षद पति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। उधर पार्षद पति शिवेंद्र निगम भी थाने पहुंचे और अपनी सफाई पेश की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन पुरोहित बंटी, अजय कानूनगो, राजू सोनी, कृष्णा सोनी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *