शहडोल। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है और अब भारत में भी इसके पहुंचने का डर है इसलिए जरूरी है कि हम पहले से ज्यादा सतर्क हो जाएं। हमें अब फिर से पूरी सख्ती के साथ कोरोना के इस नए रूप को रोकने की जरूरत है इसके लिए मीडिया के साथी प्रशासन का सहयोग करें। यह बात कलेक्टर वंदना वैद्य ने रविवार को बुलाई गई प्रेस कांफें्रस में कही। पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पहले से ज्यादा कड़ाई की जाएगी। शहर व जिले के लोग बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखें और प्रसाशन को इसकी सूचना दें।
बाहर से आने वालों पर रखें नजरः कलेक्टर ने कहा कि मध्यप्रदेश में 24 घंटे के अंदर 23 मरीज मिलने की सूचनाएं मिली हैं। इसलिए जरूरी है कि हम सब मिलकर भीड़ को नियंत्रित करें और मास्क लगाकर रखें। इन्होंने कहा कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि कारोना की ट्रेंड क्या होगी पर इससे बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। कलेक्टर ने कहा कि जो लोग अन्य राज्य या विदेश से आ रहे हैं उन पर विशेष नजर रखी जाएगी।
एसपी ने कहा- हम ढिलाई के मूड में नहीं: पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने कहा कि हम इस बार किसी भी तरह से ढिलाई के मूड मे ंनहीं है। दूसरी लहर में हमने बहुत सारे साथियों को खोया है। अब फिर जरूरत है कि हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि हम परिवार समाज व शहर को सुरक्षित रखें। प्रशासन का संदेश लोगों के लिए यह है कि जो जो सावधानी जरूरी हैं उनको फिर से सतर्कता से पालन करें।
सूदखोर को पनपने नहीं देंगेः एसपी पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने कहा कि सीएम का साफ निर्देश है कि प्रदेश में सूदखोर को पनपने नहीं दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति जिले में बिना लाईसेंस के सूद पर पैसा देने का काम कर रहे हैं उनको अब जेल जाना होगा। एसडीएम स्तर पर प्रकोष्ठ का गठन कर लिया गया है जो भी मामला सूदखोरी का शोषण का सामने आएगा तो उसे गंभीरता के साथ कार्रवाई में लिया जाएगा। एसपी ने कहा फिर साफ करना चाहते हैं कि जिले में कोई भी व्यक्ति यदि सूदखोरों से शोषित है प्रताड़ित है तो वह शिकायत करे और तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा– जनता डरे नहीं शिकायत करेः कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि भोपाल की घटना से हम व्यथित हैं। शहडोल जिले में भी यदि कोई सूदखोर के चंगुल में फंसा है वह शिकायत करे हम सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। एसपी ने कहा कि सूदखोर ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया होगा तो वह भी धराशायी किया जाएगा। हम बख्शने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं।
एसपी ने दिखाया सीएम का वीडियोः प्रेस कांफें्रस में एसपी अवधेश गोस्वामी ने सीएम शिवराज सिंह का वह वीडियो भी दिखाया जिसमें वह कह रहे हैं कि प्रदेश में सूदखोरों के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। एसपी ने कहा कि हमने मार्च में सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देना शुरू किया था यह शंखनाद आगे भी जारी रहेगा। भोपाल जैसी घटना की पुनरावृत्ति शहडोल में नहीं होने दी जाएगी। एसपी ने कहा पिछली बार 14 सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर एक हजार लोगों को चंगुल से मुक्त कराया था। सूदखोर यदि लाईसेंस वाला है लेकिन वह शोषण कर रहा है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
स्वच्छता पर भी रहेगा फोकसः कलेक्टर ने कहा कि जिसके दरवाजे पर जिस प्रतिष्ठान के सामने गंदगी मिलेगी उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि रात को एसपी की मौजूदगी में नगरपालिक ा के सफाई कर्मचारियों से बात कर उनकी मांग मानते हुए उनकी हड़ताल को मिठाई खिलाकर समाप्त करा दिया गया है।
जरूरत पड़ी तो हम पहले से ज्यादा सख्ती करेंगेः प्रेस कांफ्रेंस में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम पहले से ज्यादा सख्ती करेंगे। इन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना का नया रूप सामने आ रहा है उससे लगता है कि आने वाले दिनों में फिर से पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। सीएमएचओ डॉ एम एस सागर ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए आप सब अपने स्तर से लोगों को प्रेरित करें।
