बड़वानी/ प्रदेश शासन के सूदखोर व साहूकार के खिलाफ विशेष अभियान के तहत अब बड़वानी पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है। बड़वानी एसडीओपी सुश्री रूपरेखा यादव ने बताया कि शासन के विशेष अभियान के अंतर्गत बड़वानी अनुभाग के थाना बड़वानी(कोतवाली),पाटी व सिलावद के सूदखोरों व साहूकारों से सम्बंधित शिकायतों के निराकरण के लिए दिनांक 12-12-2021 रविवार को बड़वानी कोतवाली पर आवेदन प्राप्त किए जाऐगे।
