भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर को रोकना सभी की चिंता है। इसे रोकने के आवश्यक प्रयत्न करते हुए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन हो। इसके लिए जनता के साथ मिलकर प्रयास किए जा रहे हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियांं पुन: सक्रिय हो गई हैं। राज्य सरकार भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रतिदिन पॉजीटिव केसेस आ रहे हैं, परंतु अभी चिंता की स्थिति नहीं है। असावधानी के परिणामस्वरूप केस अधिक संख्या में आने लगते हैं, जो धीरे-धीरे लहर का रूप ले लेते हैं। हमारी पहली प्राथमिकता है कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर न आ पाए, फिर भी हमारी तैयारी जारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रभारी मंत्री साथी अपने-अपने प्रभार के जिलों में अस्पतालों में व्यवस्थाएं देख रहे हैं। ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन लाइनें, कॅसन्ट्रेटर, वेंटीलेटर, अस्पतालों के बिस्तर, बच्चों के वार्ड, दवाइयां आदि सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं। चौहान ने जनता से अपील की है कि कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन कर तीसरी लहर की संभावनाओं को न्यूनतम करने में सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 94 प्रतिशत से ज्यादा पहला डोज और 75 प्रतिशत से ज्यादा दूसरा डोज लग चुका है। पहली कोशिश ये हैं कि हम कोविड की तीसरी लहर को आने से रोकें। लेकिन अगर लहर आ भी गई तो हमारी तैयारियां पूरी हों। इसलिए आज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा है।
