2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती से मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत मद्य निषेध जागरूकता को सामाजिक पहल बनाने के लिए संस्था द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया है।इस अभियान को जन-जन तक पहुचाने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुरेखा जमरा एवं डाॅ. जी.एस. बारेला सहित मलेरिया अधिकारी वसीम शेख ने हस्ताक्षर कर मद्य निषेध जागरूकता में अपनी सहभागिता प्रदान की। इस अभियान की शुरूवात 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे एवं विशेष न्यायाधीश श्री दिनेेशचन्द्र थपलियाल ने अपने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरूवात की थी।
