बड़वानी जिला मुख्यालय पर दो जाबांज सांसद और एक प्रदेश सरकार मे क्षेत्र के धुरंधर केबिनेट मंत्री होने के बावजूद , यह हालत है कि लोगो को अनावश्यक जोखिम उठाना पड़ रही है । ऐसा नही है के शासन के जिम्मेदार जिला महिला चिकित्सालय मे झांकते नही है । पिछले एक महिने मे ही प्रदेश सरकार के बड़वानी जिला प्रभारी मंत्री सहित सम्मानीय महिला हास्पिटल प्रांगण मे निर्मित आक्सीजन प्लांट का अवलोकन कर चुके हे ।

उसके बाद भी जिला मुख्यालय पर व्यवस्थाओ के हालात ऐसे बने हुए है ? कि बड़वानी जिला अस्पताल के प्रसूति और स्त्री रोग विभाग में आज लापरवाही की हद देखने को मिली, जहां प्रसूता लेबर रूम की पीओपी की छत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी पीओपी के कई टुकड़े जो पलंग पर जमीन पर अलमारी पर गिरे हुए वही हादसे के दौरान प्रसव के लिए लाई गई जोगवाड़ा निवासी माया नाम की महिला को सर में चोट आई है जिसे सीटी स्कैन के लिए भेजा गया है गनीमत यह रही कि महिला उस वक्त बैठी थी जिस वक्त हादसा हुआ अगर प्रसव के समय छत गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था वहीं इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ अरविंद सत्य का कहना है कि यह काफी पुरानी पीओपी की छत है और अभी जो बारिश हुई उसके चलते उसमें नमी आने से वह गिर गई साथ ही वह कहते हैं उसके टुकड़े हटाकर इंजीनियर को बुलाकर कर फिर से बनवा लेंगे दूसरा लेबर रूम  शुरू होने से अभी फिलहाल कोई काम प्रभावित नहीं होगा साथ ही उनका कहना है कि जिस महिला को चोट आई है उसकी जांच कराई है सीटी स्कैन महिला का कराया जा रहा है महिला को डिलीवरी के लिए लाए थे देर होगी इसलिए इधर भर्ती रखा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *