राजपुर / बड़वानी जिले के थाना राजपुर पुलिस व्दारा स्थाई वारन्टीयों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है. हाल ही में पुलिस मुख्यालय द्वारा स्थाई वारंटीयों कि गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है जो बडवानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला व्दारा स्थाई वारन्टीयों की गिरफ्तारी के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये जो राजपुर थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एसडीओपी श्री पदमसिंह बघेल के मार्गदर्शन में टीम गठित कर स्थाई वारंटियों की पतारासी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये जो राजपुर चौकी भागसुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक एवं तकनिकी माध्यम से 06 साल पुराने मारपीट के मामले में फरार थाने के स्थाई वारंटी प्रकाश पिता भुरसिंग भील उम्र 25 वर्ष व राकेश पिता छगन भील उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी ग्राम कांसेल की टीम द्वारा कांसेल में तलाश करते दोनो वारंटी गुजरात में मजदूरी करने के लिये जाने कि सुचना पर टीम द्वारा गुजरात पहुंचकर दोनो वारंटीयों कि गुजरात में काफी तलाश करने के बाद एक वारंटी को गुजरात के गोंडल एवं एक को मोरबी से गिरफ्तार कर थाना लाये जिन्हें न्यायालय पेश किया जावेगा।

 विशेष भूमिकाः- निरी. राजेश यादव, उप निरिक्षक वीर बहादुर  सिंह सउनि गजेन्द्रसिंह ठाकुर,  आर. ईलामसिंग वास्कले, आर. अनिल बामनिया, , थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियों एवं स्थाई वारन्टीयों के खिलाफ राजपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *