भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के चलते संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार तेजी आ रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आए, 46,569 रिकवरी हुईं और 146 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इस कारण से देश के कई राज्यों ने नए सिरे से पाबंदियों का ऐलान किया गया है।
देश में 4033 ओमिक्रोन के केस
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हो चुकी है। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 1,216 और 529 मामले हैं। ओमिक्रोन के 4,033 मरीजों में से 1,552 मरीिज डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.29% और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 7.92% है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश के रक्षा मंत्री भी हुए कोरोना पॉजिटिव
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं। रक्षा मंत्री ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटीन में हैं। 70 वर्षीय रक्षा मंत्री ने अपने संपर्क में आये लोगों को फौरन टेस्ट कराने की सलाह दी है। सोमवार को रक्षा मंत्री ने ट्विटर कर बताया, “मैं आज कोरोना पॉजिटिव निकला हूं. होम क्वारंटाइन में हूं. हाल ही में मेरे संपर्क में आए लोग खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच करा लें.”
मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर नया प्रतिबंध नहीं, अभी बंद नहीं होंगे स्कूल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने और इस पर नियंत्रयण के लिए किए जा रहे टीकाकरण के लिए समीक्षा बैठक ली। बैठक में तय किया गया कि अभी प्रदेश में कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। सरकार हालातों पर नजर रखे हुए है। बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के आठवीं तक स्कूल बंद करने के मसले पर सीएम ने कहा कि अभी इसकी आवश्यकता
