बड़वानी/प्रशासनिक सख्ती के आभाव तथा लोगों की लापरवाही के चलते आखिरकार बड़वानी जिले में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा तेजी के साथ बढने लगा है । आज 89 लोागो की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिन 89 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है उनमें बड़वानी के 19, निवाली के 6, पाटी के 8, पानसेमल के 13, राजपुर के 6, सेंधवा के 14, सिलावद के 6, ठीकरी के 6 व अजंड के 11 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इन्हें मिलाकर जनवरी 2022 में मिलने वाले संक्रमितों का आॅकड़ा बढ़कर 153 हो गया है। अगर जागरुकता का इसी तरह आभाव रहा और लापरवाहियाॅं बरती जाती रही ? तो निश्चित आने वाले दिनों में जिले की स्थिति और खराब हो सकती है।
जनवरी 2022 को किस दिनांक को कितने मिले
1 जनवरी- 00
2 जनवरी- 01
3 जनवरी- 00
4 जनवरी- 01
5 जनवरी- 01
6 जनवरी- 06
7 जनवरी- 01
8 जनवरी- 03
9 जनवरी- 00
10 जनवरी- 03
11 जनवरी- 06
12 जनवरी- 17
13 जनवरी- 04
14 जनवरी- 05
15 जनवरी- 16
16 जनवरी- 89
