बड़वानी /कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान विकासखण्ड बड़वानी एवं पाटी के अनुपस्थित 21 अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी कर, एक दिन के वेतन काटने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

                एसडीएम सेंधवा श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन अधिकारियों को शोकाज नोटिस मिला है, उसमें विकासखण्ड बड़वानी के लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर  पीएन बिल्लौरे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिलावद डाॅ. प्रतापसिंह पटेल, जनपद शिक्षा केन्द्र के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक दिनेश खरते, अनुविभागीय अधिकारी वन जेएस मुवेल, जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी बीएस डोडवे, एनव्हीडीए के अनुविभागीय अधिकारी आरएन जमोरिया, विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री कंुंदन भंवर, विकासखण्ड पाटी के सहाकरिता विभाग के निरीक्षक, आयटीआय कालेज अधीक्षक श्रीह देवीसिंग सापलिया, वन परिक्षेत्र रेंजर श्री सुभाष पाटिल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दयाराम चैहान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता नवल ब्राम्हणे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र वास्कले, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता रितेश पंवार, पशुपालन विभाग के व्हीईओ प्रवीण कुमार जमरा, जनपद शिक्षा केन्द्र के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रफुल्ल पुरोहित, कृषि विभाग के एसएडीओ एमआई खांन, उद्यानिकी विभाग के अधीक्षक रवि भूरिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी प्रकाश रंगशाही, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती राजश्री पंवार, जनपद पंचायत सीईओ अफसर खांन के अनुपस्थित रहने पर उन्हे शोाकाज नोटिस देकर, एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *