बड़वानी । प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को बड़वानी में 101 तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 9,603 नए मामले सामने आए, वहीं चार संक्रमितों की मौत हो गई है। ये मौतें भोपाल, जबलपुर, खरगोन और विदिशा में हुई है। कोरोना के नए मरीजों की पहचान गुरुवार को लिए गए सैंपलों की जांच में हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार सुबह इसकी रिपोर्ट जारी की है। कोरोना की यही चाल रही तो अगले चौबीस घंटे के भीतर 10 हजार से अधिक नए मामले मिलना तय है। इधर प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी 55 हजार के पार हो गई है। प्रदेश में अब कुल 55085 संक्रमित हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में मिल रहे हैं। बता दें कि बुधवार की जांच में 9,385 संक्रतिम मिले थे, वहीं एक संक्रमित की मौत हुई थी।

मप्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को 80 हजार से अधिक सैंपल लिए गए थे। इनमें से 90 फीसद सैंपलों की जांच हो चुकी है जिनमें नए मामलों की पहचान हुई है। राजधानी भोपाल को छोड़कर बाकी के तीन जिलों में संक्रमितों की मौत बीते चौबीस घंटे में हुई है, जबकि भोपाल में दर्ज की गई मौत 16 जनवरी को हुई थी रिपोर्ट गुरुवार शाम को आई है। इस तरह प्रदेश में शुरू से लेकर अब तक 10 हजार 557 संक्रमितों की मौत होना दर्ज हुई है। ये मौतें अब तक मिले 8.71 लाख संक्रमितों में से हुई है तो वहीं 8 लाख 5,990 ने कोरोना से जंग भी जीती है। अकेले गुरुवार को एक दिन में 4,255 संक्रमित ठीक हुए हैं।

प्रदेश के इन जिलों में 100 से अधिक संक्रमित मिले

जिले——–संक्रमित

इंदौर——–2838

भोपाल——–1991

ग्वालियर ——–572

जबलपुर——–602

उज्जैन——–204

सागर ——–173

धारा——–176

बैतूल——–94

दतिया——–126

बडवानी ——–101

रतलाम——–152

शिवपुरी———————147

मुरैना—————————125

कटनी————————107

खंडवा——————124

खरगोन————154

मुरैना————125

रतलाम————150

रीवा——————136

सीहोर——–105

शहडोल——–108

विदिशा——–268

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *