बड़वानी / लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा ) की बैठक आयोजित की गई । जिसमें उन्होने विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये । बैठक में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक के दौरान लोकसभा सांसद ने सभी अधिकारियों को बताया कि यदि किसी कार्य में उच्च स्तर पर समन्वय की आवश्यकता है तो उसकी समुचित जानकारी बनाकर उन्हें दे, जिससे वे भी उच्च स्तर पर प्रयास कर इन्हें स्वीकृत करा सके । इस दौरान उन्होने जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना के तहत प्रतिदिन बन रहे 70 से अधिक आवासो पर प्रशंसा व्यक्त करते हुये संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे आवास जिनका कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है। उन्हें भी संबंधित हितग्राही को प्रोत्साहित कर अविलम्ब प्रारंभ करवाये, जिससे इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ समय पर लोगो को मिल सके । साथ ही उन्होने आवास प्लस योजना के तहत आने वाले लक्ष्य के अनुरूप अभी से समुचित तैयारी करके रखने की भी आवश्यकता प्रतिपादित की ।
बैठक के दौरान सांसद ने जिले के स्कूलो में अमानक खेल सामग्री वितरण करने में दोषी बीआरसी के विरूद्ध भी उचित कार्यवाही करने का प्रस्ताव पुनः कमिश्नर इन्दौर को प्रेषित करने एवं मुख्य फर्म के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये । साथ ही उन्होने जिले में भी प्रधानमंत्री के प्रकृतिक खेती के तहत 1 – 1 हजार हैक्टर के 7 क्लस्टर बनाने एवं इससे किसानों को जोड़ने के निर्देश दिये । वहीं उन्होने निर्देशित किया कि उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण एवं परीक्षण अनिवार्य रूप से करवाया जाये । जिससे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योजना के तहत गरीबों को मिलने वाला निःशुल्क राशन वितरण में किसी भी स्तर पर कौताही न होने पाये ।
बैठक के दौरान विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शासन की योजना अनुसार जिले के समस्त आश्रम, छात्रावासों, आंगनवाड़ियों में विद्युत मीटर अनिवार्य रूप से लगवायेंगे । साथ ही जिले के ऐसे मजरे-टोले, जिनमें अभी भी समुचित विद्युत लाइन का अभाव है, उनका प्रस्ताव बनाकर दे। जिससे इन्हें भी केन्द्र सरकार से विशेष स्वीकृति दिलवाई जा सके । इसी प्रकार बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि जिन ग्रामों में ग्रामीण स्टेडियम बने है, वहाॅ पर फरवरी माह में तीरंदाजी की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाये । जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को इन स्टेडियम का लाभ मिल सके ।
बैठक के दौरान लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जिला चिकित्सालय में प्रारंभ हुई सिकलसेल की जाॅच सुविधा के माध्यम से प्रभावित रोगियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाकर वितरित कराये । जिससे इन लोगो को भी शासन के निर्देशानुसार निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा एवं पेंशन का लाभ मिलने लगे । सिकलसेल बिमारी के लक्षण एवं उपचार की सुविधा की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रो में देने हेतु अभियान भी चलाया जाये ।
माताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले महिला समूहो को करेंगे पुरस्कृत
बैठक के दौरान लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने बताया कि वे अपनी माताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर 27 मार्च को जिले के ऐसे तीन महिला समूह को पुरस्कृत करेंगे, जो अपने ग्राम में स्वच्छता टेक्स, जलकर एवं सम्पति कर वसूली में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी ।
ज्ञातव्य है कि राज्य शासन ने ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छता टेक्स, जलकर एवं सम्पति कर के वसूली से महिला स्वसहायता समूह को भी जोड़ा है। इसके लिये महिला स्व सहायता समूह जितनी राशि वसूल करेगी, वह ग्राम पंचायत के खाते में समाहित होगा। इसके बदले में वसूली गई कुल राशि का 10 प्रतिशत संबंधित स्वसहायता समूह को प्राप्त होगा । जिले में 17 मार्च तक ऐसे तीन स्वसहायता समूह जिन्होने सर्वाधिक राशि ग्राम पंचायत में जमा करवाई होगी, उन्हें सांसद पुरस्कृत करेंगे ।
आरईएस के कार्यपालन यंत्री को मिलेगा शोकाज नोटिस
लोकसभा सांसद ने अपनी अध्यक्षता में सम्पन्न दिशा समिति की बैठक से अनुपस्थित रहने पर आरईएस के कार्यपालन यंत्री को शोकाज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये । साथ ही अधिकारियों को बताया कि शासकीय प्रायोजित योजनाओं के भूमिपूजन एवं लोकापर्ण में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाये । जिससे पारदर्शिता बनी रहे ।
