बड़वानी/शनिवार को ही जिले के 17 कोरोना वायरस पाॅजिटिव को उपचार के बाद आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी मिली थी कि देर शाम जिले के 87 और लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई । शनिवार देर शाम जिन 87 लोंगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उसमें सर्वाधिक पानसेमल के 25 मिले है। राजपुर में 14, ठीकरी में 02, सेंधवा में 6, अंजड़ में 7, सिलावद में 11 और पाटी में 8, बड़वानी में 5, निवाली के 9 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इस तरह से जनवरी में संक्रमितो का आंकड़ा 731 पर पहुॅच गया है।
जनवरी 2022 को किस दिनांक को कितने मिले
1 जनवरी- 00
2 जनवरी- 01
3 जनवरी- 00
4 जनवरी- 01
5 जनवरी- 01
6 जनवरी- 06
7 जनवरी- 01
8 जनवरी- 03
9 जनवरी- 00
10 जनवरी- 03
11 जनवरी- 06
12 जनवरी- 17
13 जनवरी- 04
14 जनवरी- 05
15 जनवरी- 16
16 जनवरी- 89
17 जनवरी- 59
18 जनवरी- 23
19 जनवरी- 109
20 जनवरी- 99
21 जनवरी- 101
22 जनवरी- 100
23 जनवरी- 87
