बड़वानी। जिले की पाटी पुलिस ने सोमवार को ग्राम कंडरा में डाबरी रोड पर एक बाइक अवैध शराब परिवहन पकड़ा। थाना प्रभारी आरके लौवंशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पार्टी पुलिस कंडरा में सांवरिया पानी रोड पर पुलिया के पास तैनात हुई। इस दौरान बाइक पर दो लोग सवार होकर ओ दिखे। उनको रोककर तलाश ली तो उनके पास प्लास्टिक की थैली थी। उसमें विदेशी गोवा व्हिस्की की तीन पेटी में 150 क्वार्टर भरे थे। पुलिस ने आरोपित उमराव पुत्र कहारिया और सुनील पुत्र रतन सिंह दोनों निवासी बडी फड़ताला को पकड़ा। आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। वहीं पुलिस ने ग्राम के पुराना बैल बाजार में अवैध शराब पर दबिश दी गई। इस दौरान 300-400 लीटर महुआ लहान नष्ट किया। मौके से 27 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी की जहरीली शराब जब्त की। आरोपित कोतवाल पुत्र दगड़िया निवासी पाटी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
