बड़वानी / अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली तथा निष्पक्ष त्वरित उचित कार्रवाई के चलते पूर्व में भी 04 बार से अधिक सम्मानित हो चुके है राजपुर थाना प्रभारी श्री राजेश यादव। इस बार फिर गणतंत्र दिवस समारोह में श्री यादव को समग्र वार्षिक समीक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग के व्दारा सम्मानित किया गया । ज्ञात हो कि थाना प्रभारी श्री राजेश यादव पूर्व में बड़वानी कोतवाली मॆ पदस्थ रहे है।

श्री यादव की कार्यशैली के शहरवासी कायल रहे है। हाल ही मे 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के कारण उनका स्थानांतरण राजपुर हुआ है। थाना प्रभारी श्री यादव ने उक्त सम्मान को अपनी प्यारी सी बिटिया के साथ ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डंग के साथ कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा , एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला,सांसद श्री सुमेरसिंह सोलंकी सहित सीईओ जिला पंचायत उपस्थित थे।
