राजपुर (बड़वानी) दिनांक 24.01.2022 को फरियादीया ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया की मेरी सबसे बड़ी लड़की उम्र करीब 17 वर्ष कि है। दिनांक 22.01.2022 को गांव में शादी होने से शादी में गई थी जो देर रात तक वापस घर नही आई तो लड़की के मोबाईल पर भी फोन लगाये तो फोन भी बंद आया लड़को को गांव में एवं आसपास एवं रिश्तेदारों मे तलाश किये लेकिन कोई पता नही चला मेरी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है।फरियादीया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

        मामले की गंभीरता को देखते हुये बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला व्दारा अपहृता की जल्द से जल्द पतारासी करने हेतु थाना राजपुर टी.आई. श्री राजेश यादव को निर्देश दिये गये जिस पर थाना राजपुर के थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति.पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी श्री पदमसिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर टीम को अपह्रता की जल्द से जल्द पतारासी के निर्देश दिये गये जो राजपुर पुलिस टीम व्दारा लगातार नाबालिक अपह्रता  की पतारासी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एवं तकनिकी माध्यम से पतारासी करते टीम को अपह्रता की गुजरात में होने की सुचना पर राजपुर पुलिस टीम द्वारा गुजरात पहुंचकर अपह्रता की लगातार तलाश करने के बाद अपह्रता को ग्राम शिवपुर जिला कालाबड़ गुजरात से दस्तयाबकर थाने लेकर आये जिसे उसकी मां के सुपुर्द किया गया|

 विशेष भूमिकाः– निरी. राजेश यादव, उनि वीर बहादुरसिंह चौहान, उनि रितेश खत्री, सउनि गजेन्द्रसिंह ठाकुर, प्रआर. योगेश पाटील, आरक्षक राहुल, गेंदालाल, म.आर. अंजली थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी राजपुर पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *